Breaking News

पीएम मोदी के जन्मदिन पर महिला स्वास्थ्य अभियान

 डॉ. दिलीप अग्निहोत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिट इंडिया और सुपोषण अभियान का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया। योग को विश्व स्तर पर प्रोत्साहन दिया।आयुष को प्रभावी व व्यापक बनाया। एम्स सहित स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया। दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान का संचालन किया। इस क्रम में राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल ने उनके जन्मदिन पर राजभवन में संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के ब्रेस्ट सर्वाइकल कैंसर जागरूकता व शीघ्र निदान कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर इस अभियान का शुभारम्भ किया जा रहा है। जो पूरे साल महिलाओं को ब्रेस्ट व सर्वाइकल कैंसर से बचाने के अभियान को समर्पित रहेगा। इस अभियान को सभी जिलों में अधिकारियों, अस्पतालों,चिकित्सा छात्रों से जोड़ा जाये। विशेष रूप से ग्रामीण महिलाओं को निःशुल्क जांच और चिकित्सीय परामर्श की जानकारी देकर जांच के लिए जागरूक किया जाए।

उन्होंने अपील की कि कैंसर से बचाव के लिए महिलाएं प्रतिवर्ष अपनी जांच कराएं,ताकि इस रोग का प्रारम्भिक स्टेज में ही पता लग सके और समय से उनके समुचित इलाज से जीवन रक्षा की जा सके।

सामुदायिक स्वास्थ्य प्रयास

राज्यपाल जी ने कहा कि एसजीपीजीआई लखनऊ इस दिशा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह कार्यक्रम महिलाओं के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिये एक सामुदायिक प्रयास है। एसजीपीजीआई ने अगले दो वर्षों में लखनऊ जनपद की मोहनलालगंज तहसील में स्तन और सर्वाइकल कैंसर जागरूकता और प्रारंभिक जांच कार्यक्रम चलाने की कार्य योजना बनाई है।

जिसका लाभ निश्चित रूप से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को मिलेगा। आनन्दी बेन ने विश्वविद्यालयों में रक्तदान शिविर लगाकर छात्रों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने, क्षयरोग ग्रस्त बच्चों की चिकित्सीय देखभाल और पोषण के लिए गोद लेने तथा आंगनबाड़ी केन्द्रो को बच्चों के अनुकूल व्यवस्था तथा आकर्षक सज्जायुक्त कराने हेतु गोद लेने को भी कहा।

सुपोषण का महत्व

आनन्दी बेन ने कहा कि भारतीय परिवेश में महिलाएं अपने सुपोषण खान पान और स्वास्थयगत समस्याओं के प्रति ज्यादा सावधान नहीं रहती हैं। कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिसका पता इसके अंतिम स्तर तक पहुंच जाने पर चलता है और तब महिला की जीवन रक्षा कठिन हो जाती है। ये कोरोना से अधिक भयानक रोग है। उन्होंने कहा कि महिला की मृत्यु से पूरा परिवार बिखर जाता है, जिससे सर्वाधिक बच्चे प्रभावित होते हैं। उन्होंने अपील की कि कैंसर से बचाव के लिए महिलाएं प्रतिवर्ष अपनी जांच कराएं, ताकि इस रोग का प्रारम्भिक स्टेज में ही पता लग सके और समय से उनके समुचित इलाज से जीवन रक्षा की जा सके।

समय पर जांच जरूरी

एसजीपीजीआई।के निदेशक प्रो आर.के. धीमान ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर गर्भाशय के मुख का कैंसर है। यह भारत की महिलाओं को होने वाला दूसरा सबसे अधिक सामान्य कैंसर है। यह ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं में अधिक होता है। ये ह्यूमन पैपीलोमा वायरस के कारण होता है।

इस रोग के प्रारम्भिक अवस्था में पता लग जाने पर नब्बे प्रतिशत लोगों को इलाज से पूर्ण स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो जाता है। उन्होंने बताया कि भारत में इस रोग के प्रभाव को कम करने के लिए अभियान चलाकर कार्य करने की आवश्यकता है।

इसी के दृष्टिगत एसजीपीजीआई द्वारा यह दो वर्षीय पायलट प्रोजेक्ट बनाया गया है। इसके तहत लखनऊ की मोहनलालगंज तहसील की महिलाओं की स्क्रीनिंग की जायेगी। कार्यक्रम में स्तन कैंसर विशेषज्ञ तथा चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा गौरव अग्रवाल ने स्तन कैंसर के लक्षणों तथा शीघ्र पहचान कर इलाज कराने के बारे में जानकारी दी। संस्थान द्वारा राजभवन में आवासित तथा कार्यरत महिलाओं को ब्रेस्ट एवं सर्वाइकल कैंसर के बारे में जानकारी दी गई तथा चिकित्सा शिविर में उनकी जांच भी की गई।

About Samar Saleel

Check Also

Waqf Amendment Bill: कल संसद में होगा पेश, विपक्ष ने कहा सरकार कराये बिल पर व्यापक चर्चा

Political Desk। वक्फ संशोधन बिल (Waqf Amendment Bill) बुधवार को दोपहर 12 बजे संसद (Parliament) ...