Breaking News

महिला जनसुनवाई एवं जागरूकता कार्यक्रम 17 नवम्बर से, राज्य महिला आयोग लगायेगा 27 जनपदों मे शिविर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा मिशन-शक्ति फेज-3 के अन्तर्गत महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाये जाने तथा महिला उत्पीड़न की रोकथाम व महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के उद्देश्य से 17 नवम्बर को जागरूकता शिविर का आयोजन एवं महिला जनसुनवाई की जायेगी। इसके अलावा मिशन-शक्ति फेज-3 के अन्तर्गत महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं विषयक जागरूकता शिविर का आयोजन कराया जायेगा।

आवेदक, आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से प्रदेश के विभिन्न जनपदों अयोध्या, हापुड़, बलिया, सोनभद्र, फिरोजाबाद, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, गोरखपुर, मेरठ, आगरा, बागपत, झांसी, बांदा, हमीरपुर, कौशाम्बी, अमेठी, गाजीपुर, कन्नौज, बुलन्दशहर, कुशीनगर, रामपुर, गोण्डा, सन्तकबीरनगर, रायबरेली, वाराणसी, बरेली तथा औरैया में आयोजित शिविर में उपस्थित व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दिलाये जाने, योजनाओं से सम्बन्धित साहित्य उपलब्ध कराये जाने के साथ ही पात्रों का सुसंगत योजनाओं में यथासम्भव पंजीकरण भी कराया जायेगा।

उप्र शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे निराश्रित महिलाओं को पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, आयुष्मान कार्ड बनवाये जाने, कन्या सुमंगला योजना से आच्छादित बालिकाओं को लाभ दिलाये जाने, बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओ, योजना से जनपद की महिलाओं को लाभान्वित किया जायेगा।

   दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...