Breaking News

शब्द

ज्योति उपाध्याय

शब्द

शब्दों का कोई नाम नहीं
ये किसी के गुलाम नहीं
जब चाहे आ जायें मुख पे
इन पे कोई लगाम नहीं

इनकी रचना किसने की
लगे उसे कोई काम नहीं
कोई ना रोके टोके इनको
तभी फिरे सरेआम यूँ ही

टकराकर बस गिर ही जायें
लगते नहीं ये जाम वहीं
लड़ कर मर कर जीते इनको
करते ये कत्लेआम यूँ ही

हक़ अपना दिखलाते सबको
करें सभी को बदनाम यूँ ही
ये गर होते किसी के अपनें
लगते ना इनके दाम यूँ ही !!

ज्योति उपाध्याय

About Samar Saleel

Check Also

बंधन

बंधन वन से आते समय नही था मन में यह विचार। इंसानो की बस्ती में ...