रायबरेली। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में शिक्षक नेता व डीआईओएस के बीच हुई मारपीट प्रकरण में दूसरे दिन बुधवार को भी यूपी एजूकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफिसर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में शिक्षा विभाग से जुड़े सभी कर्मचारियों ने काम बन्द कर आरोपी प्रधानाचार्य की गिरफ्तारी की माँग करते रहे। कर्मियों का कहना था जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नही होगी कोई कार्य नही होगा। इस बन्दी में पीईएस संघ का भी समर्थन है।
इस मामले में मंगलवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, डायट व जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के कर्मचारियों ने सम्पुर्ण कार्य बहिष्कार कर आरोपी प्रधानाचार्य के गिरफ्तार होने तक कार्य न करने का दावा किया। यूपी एजूकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफिसर्स एसोसिएशन के मंडलीय अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह व जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने एक स्वर में कहा की जब तक आरोपी प्रधानाचार्य ब्रजेश तिवारी की गिरफ्तारी नही होती तब तक निर्वाचन का कार्य छोड़ कोई कार्य नही होगा।
इस तरह असुरक्षा की स्थिति में हम लोग कार्य नही कर सकते। इस बन्दी को पीईएस संघ ने भी समर्थन मिल चुका है। इस मौके पर बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेन्द्र प्रताप सिंह, धर्मेंद्र सिंह, राकेश तिवारी, असद, जितेन्द्र मिश्र, जयेन्दु मिश्र आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्र