Breaking News

विश्व हृदय दिवस: आखिर कैसे रखें अपने दिल का ख्याल,जानिए…

रायबरेली। हम हर साल (29 सितंबर) को “विश्व हृदय दिवस” मनाते हैं, लेकिन हम अपने हृदय को आखिर कितना जानते हैं। जब तक हम हृदय की समस्याओं और सावधानियों को जानकर उनका पालन करना शुरु नहीं करते, इस दिन का हमारे जीवन में कोई महत्व नहीं है।

जिलाअस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. बीरबल से जानते हैं कि अपने हृदय को कैसे स्वस्थ रख सकते हैं। डॉ. बीरबल का कहना है कि हृदय रोगों के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार है हमारी अव्यवस्थ‍ित दिनचर्या, तनाव, गलत खान-पान, पर्यावरण प्रदूषण आदि जिनसे यह समस्या तेजी से बढ़ रही है। अधिकांश मामलों में हृदय रोग का प्रमुख कारण तनाव ही होता है और मधुमेह, उच्च रक्तचाप जैसी समस्याएं भी हृदय रोगों को जन्म देती है। छोटी उम्र से लेकर बुजर्गों तक में हृदय से जुड़ी समस्याएं है, हृदय को स्वस्थ रखने के लिए निम्नलिखित उपाय सहायक सिद्ध हो सकते हैं।

  • प्रतिदिन अन्य कार्यों की तरह ही व्यायाम के लिए भी समय निकालें।
  • सुबह और शाम के समय पैदल चलें या सैर पर जाएं।
  • भोजन में नमक और वसा की मात्रा कम कर लें, अधिक मात्रा में यह हानिकारक होते हैं।
  • ताजे फल और सब्जियों को आहार में शामिल करें।
  • तनावमुक्त जीवन जिएं। तनाव अधि‍क होने पर योगा व ध्यान के द्वारा इस पर नियंत्रण करें।
  • धूम्रपान का सेवन बिल्कुल बंद कर दें, यह हृदय के साथ ही कई बीमारियों का कारक है।
  • स्वस्थ शरीर और दिल के लिए भरपूर नींद लें, जो अब आम बात हो गई है।

रिपोर्ट- रत्नेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

अनूठा है सीएमएस का बाल फिल्मोत्सव, छात्रों-शिक्षकों व अभिभावकों की आम राय

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 91 ...