Breaking News

WTT Contender 2022: जी साथियान और मनिका बत्रा की जोड़ी ने किया फाइनल में प्रवेश, ITTF रैंकिंग में लगाईं छलांग

भारत के स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी जी साथियान और मनिका बत्रा की जोड़ी डब्ल्यूटीटी कंटेंडर के मिश्रित युगल स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गई है। तीसरी वरीय भारतीय जोड़ी ने दोहा में चल रहे टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त हांगकांग की वोंग चुन टिंग और डू होइ केम की जोड़ी को हराया।

मनिका और साथियान ने मिलकर 13-11, 9-11, 11-9, 8-11, 11-8 से जीत दर्ज की।भारत की इस जोड़ी ने फाइनल में पहुंचने के साथ ही आईटीटीएफ रैंकिंग में भी लंबी छलांग लगाई है। मनिका और साथियान की जोड़ी अब मिश्रित युगल रैंकिंग में तीन स्थान की छलांग के साथ सातवें पायदान पर पहुंच गई है।

महिलाओं की एकल रैंकिंग में हालांकि मनिका को दो स्थान का नुकसान हुआ है और वह अब 48वें नंबर पर पहुंच गई हैं। वहीं पुरुषों की एकल रैंकिंग में भी भारत के शीर्ष खिलाड़ी जी साथियान और शरथ कमल को नुकसान हुआ है।  साथियान और शरथ कमल की जोड़ी ने 10 स्थान का छलांग लगाया है और अब 21वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

About News Room lko

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...