वाराणसी। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद वाराणसी के द्विवार्षिक अधिवेशन व चुनाव लोक निर्माण विभाग स्थित डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भवन में संपन्न हुआ, जिसकी अध्यक्षता शशिकान्त श्रीवास्तव ने किया और संचालन विकेन्द्र कुमार पाण्डेय ने किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष ईं. हरि किशोर तिवारी उपस्थित रहे जिन्होंने अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि आज भी हम पुराने पेंशन बहाली ब्यवस्था पर केन्द्र व राज्य सरकार से शीघ्र आशान्वित हैं। हमें खुशी इस बात की है कि पुराने व नये कर्मचारी सब इस मुद्दे पर एक है सरकारों की हठधर्मिता के कारण यह मुद्दा अब चुनावों में मतों में परिवर्तित होने लगा है निश्चित रूप में यह कुंठा घातक साबित होगी।
अधिवेशन की अध्यक्षता करते हुए शशिकान्त श्रीवास्तव ने कहा कि वाराणसी में विगत दो वर्षों से कोरोना महामारी के कारण चुनाव स्थगित रहा आज प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर जनपद का चुनाव सम्पन्न हो रहा है साथ ही विगत वर्षों में पुरानी पेंशन बहाली पर हुये आन्दोलन में जिन जिन संगठन के पदाधिकारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया उन पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम तथा माल्यार्पण कर स्वागत अभिनन्दन प्रदेश अध्यक्ष ईं हरिकिशोर तिवारी द्वारा किया गया।
अधिवेशन को सर्वश्री महिमा दत्त द्विवेदी, दिवाकर द्विवेदी, दीपेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, संजय सिंह, पद्मनाभ त्रिवेदी,श्याम राज सिंह यादव, अशोक सिंह, अखिलेश चौहान,पवन चौहान, अतुल कुमार सिंह, अरविन्द दूबे, बृजेश सोनकर, सत्येन्द्र कुमार सिंह, प्रशान्त सोनकर, गीतांजलि राणा, गीता उपाध्याय, ऊषा गौतम, वीना सिंह, रीता भारती, सुभाष सिंह, मनोज कुमार, वाचस्पति मिश्र, आशीष श्रीवास्तव, अमितेश श्रीवास्तव,डा राज शेखर, विवेक कुमार सिंह,मणिकेश श्रीवास्तव, हरेंद्र यादव, कन्हैया यादव,दीपक, राकेश आदि ने सम्बोधित किया।
द्विवार्षिक अधिवेशन के पश्चात सर्वसम्मति से महिमा दत्त द्विवेदी निर्वाचन अधिकारी नियुक्त हुए तत्पश्चात 96 संगठनों ने संयुक्त पत्र पर हस्ताक्षरित एक प्रस्ताव लाया जिसपर आम सहमति उपस्थित संगठनों द्वारा ब्यक्त करते हुए करतल ध्वनि से स्वागत किया और चुनाव अधिकारी द्वारा जिलाध्यक्ष पद पर शशिकान्त श्रीवास्तव (सिंचाई विभाग), वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ पाण्डेय (विकास भवन), महामंत्री श्याम राज यादव (कोषागार),सम्प्रेक्षक सुधांशु सिंह (उद्यान विभाग) निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। कार्यक्रम के अन्त में महामंत्री श्याम राज यादव द्वारा सभी का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
रिपोर्ट-जमील अख्तर