Breaking News

विद्यांत में योग दिवस

आजादी का अमृत महोत्सव 2022 के अंतर्गत आयोजित 8वे अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज 21जून ,2022 को विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज में के छात्र छात्राओं, शिक्षको तथा कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया गया।

इसके अंतर्गत सूर्य नमस्कार पद्मासन, गोमुखासन,ताड़ासन, पर्वतासन, भुजंगासन, हलासन,सर्वांगासन, पवनमुक्तासन, वज्रासन, चक्रासन बालासन गरूणासन, पर्वतासन वीरासन, सुप्तवज्रासन धनुरासन, त्रिकोणासन तितली आसन शलभासन प्राणायाम आदि का अभ्यास किया। डॉ. रमेश कुमार यादव ने योगाभ्यास करवाया।

इस अवसर पर प्रबन्धक शिवाशीश घोष, प्राचार्य प्रो. धरम कौर, डॉ. बृजभूषण यादव, डॉ. राजीव शुक्ला, डॉ. नरेंद्र सिंह, डॉ. संजय यादव, डॉ. कौटिल्य, डॉ. शान्तनु , रीशभ रंजन, सुरेंद्र मिश्रा विनय, बहादुर,मनोहर, अब्दुल विजय, विमल विमला तथा विवेक के अलावा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ,शिक्षको तथा कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।

About Samar Saleel

Check Also

TMU में इंडिया फाउंडेशन की ओर से मैपिंग यूथ ऐस्परेशन पर वर्कशॉप, रिसर्चर्स ने टीएमयू स्टुडेंट्स की समझी मैपिंग

मुरादाबाद। केन्द्र सरकार (Central Government) युवाओं के विज़न (Vision of Youth) को जानने के प्रति ...