Breaking News

योग हम भारतीयों के जीवन अंग, अब इसे पूरी दुनिया में अपनाने की जरूरत : एनबी सिंह

लखनऊ। ख्वाजा मोइनूद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। यह आयोजन, विश्वविद्यालय में कुलपति एनबी सिंह के संरक्षण में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हुआ। भाषा विश्वविद्यालय में प्रातः7 बजे से कुलपति एनबी सिंह के साथ समस्त शिक्षकों, प्रशासनिक अधिकारीयों एवं कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रूप से योग किया तथा योगाभ्यास द्वारा प्राप्त गुणों के बारे में भी जाना।

योग हम भारतीयों के जीवन अंग, अब इसे पूरी दुनिया में अपनाने की जरूरत : एनबी सिंह

इस आयोजन पर कुलपति एनबी सिंह ने कहा की योग हम भारतीयों के जीवन में हज़ारों वर्षों से जीवन अंग हैँ, अब समय आ गया है कि योग को पूरी दुनिया अपने जीवन में अपनाये। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को ध्यान में रखते हुए भाषा विश्वविद्यालय निरंतर विगत एक माह से विश्वविद्यालय के व्ययामशाला में योग शिवर का आयोजन करता रहा है। जिसमें भाषा विश्वविद्यालय परिवार के लोग तथा आसपास के गाँवों से लोग प्रतिदिन प्रतिभाग करते रहें हैं।

योग हम भारतीयों के जीवन अंग, अब इसे पूरी दुनिया में अपनाने की जरूरत : एनबी सिंह

इस दौरान योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय में एक पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था, जिसमें प्रथम स्थान पर बरिरा युमन और अंकिता श्रीवास्तव रहे, रमा कान्त गुप्ता को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ, तथा तहरीम फातिमा और अलोकिक दिक्षित को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

👉अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने किया योग, कहा विरासत पर करें गौरव

इस आयोजन को क्रियान्वित करने और सफल बनाने में शारीरिक शिक्षा विभाग के सहायक आचार्य डॉ मोहम्मद शारिक तथा राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ नलिनी मिश्रा का योगदान रहा। इस आयोजन को ख्वाजा मोइनूद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में प्रतिभागियों को देखते हुए प्रशासनिक भवन और अकादमिक भवन दो स्थानों पर संपन्न कराया गया।

योग हम भारतीयों के जीवन अंग, अब इसे पूरी दुनिया में अपनाने की जरूरत : एनबी सिंह

इसके अतिरिक्त योग के अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार को देखते हुए भाषा विश्वविद्यालय ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शहर में अलग-अलग आठ स्थानों पर योग का आयोजन किया, जिसमें प्रमुख रूप से काकोरी शहीद स्मृति उद्यान और भाषा विश्वविद्यालय के एन.एस.एस (NSS) यूनिट II द्वारा पांच गोद लिए गाँव डिगुरिया, लोखरिया, ककौली, अल्लुपुर और रहोडापुरवा शामिल थे।

योग हम भारतीयों के जीवन अंग, अब इसे पूरी दुनिया में अपनाने की जरूरत : एनबी सिंह

इन स्थानों पर कुलपति महोदय के अध्यक्षता में आधिकारिक रूप में डॉ पूनम चौधरी, डॉ वसी अहमद आज़म अंसारी, डॉ ज़फरून नक़ी, डॉ राम दास और डॉ ममता शुक्ला ने योग कार्यक्रम का आयोजन भाषा विश्विद्यालय की ओर से करवाया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकगण, प्रशासनिक अधिकारीयों एवं कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राए मौजूद रहें।

About Samar Saleel

Check Also

लघु उद्योग भारती ने मनाया अपना 30 वां स्थापना दिवस

लखनऊ। लघु उद्योग भारती सूक्ष्म लघु उद्योगों का एक मात्र अखिल भारतीय संगठन है। “उद्योग ...