Breaking News

धूर्त चाइना

धूर्त चाइना

सुनो चाइना अब तुझको ,हम ऐसा सबक सिखा देंगे
कितनी ताकत है हममें ,ये दुनिया को हम बता  दंगे
बीस सिपाही तुमने मारे , हम अब चालीस मारेंगे
तेरे ही घर में घुसकर हम ,अब घर तझे निकालेंगे
नाटा है तो नाटा ही रह, यूँ आँख लड़ा ना तू हमसे
वरना तेरी ही धरती पर, अब हम तुझको गाड़ेंगे
छोटी छोटी आंखों से तू , अब ना हमको घूरा कर
छप्पन इंची सीने की तू ,हर इच्छा को  पूरा कर
अपनी सेना के दिल में तू , झूठा भ्रम न पाला कर
जितना हो सकता है बस तू ,यद्ध ना हो ये टाला कर
अबकी गर ना माना तू तो,औकात तेरी ये बता देंगे
हमें कसम माँ दुर्गा की हम ,अब महिषासुर सा काटेंगे
शंकर के जैसा ताण्डव हम,अब देश में तेरे कर देंगे
चाइना तेरी ही भूमि को , खंड खंड अब कर देंगे

संजय कुमार गिरि

About Samar Saleel

Check Also

BLF Awards 2025 : शॉर्टलिस्ट हुईं किताबें, 23 फरवरी को दिल्ली में होगी घोषणा

वाराणसी। बनारस लिट फेस्ट (Banaras Lit Fest) ने अवार्ड्स के लिए हिंदी और अंग्रेजी में ...