Breaking News

योगी आदित्यनाथ ने कुंदा नाईक के निधन पर शोक व्यक्त किया

उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक की धर्मपत्नी, उत्तर प्रदेश की पूर्व लेडी गवर्नर श्रीमती कुंदा नाईक का आज देर शाम मुंबई में लंबी अस्वस्थता के पश्चात निधन हुआ।

कर्मचारी लगते टेंशन, नेताओं को कई पेंशन!

कुंदा नाईक

राम नाईक के सामाजिक और राजनीतिक कार्य को गतिमान रखने हेतु कुंदा ताई नाईक ने अपने पूर्ण जीवनकाल में घर गृहस्थी के आर्थिक और व्यावहारिक धूरा की बागडोर संभाली। स्वयं एक मनपा स्कूल में शिक्षिका के तौर पर सेवा में रहीं।

कुंदा नाईक

इसी कारण राम नाईक राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ, तत्पश्चात जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी के पूर्णकालिक कार्य को न्याय दे सके। आज श्रीमती नाईक के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दूरध्वनि द्वारा राम नाईक से सांत्वना वार्ता की।

मजदूरी छूटे या पढ़ाई, पानी औरत को ही लाना है…

कुंदा नाईक

श्रीमती कुंदा नाईक के परिवार में शोकमग्न पूर्व राज्यपाल राम नाईक, सुपुत्री निशिगंधा नाईक, विशाखा कुलकर्णी, एवम् नाती एड. शार्दुल कुलकर्णी हैं।

About Samar Saleel

Check Also

पासी समाज अपने संघर्षों के लिये हमेशा जाना जायेगा : पंकज सिंह

लखनऊ। पासी समाज अपनी मजबूती के लिये जाना जाता है। अपनी संस्कृति, परंपरा को बचाए ...