Breaking News

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए योगी सरकार पूरी तरह तैयार : स्वतंत्रदेव सिंह

औरैया/लखनऊ। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पूरी तरह से तैयार है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने यह बात बुधवार को औरैया के सदर विधायक रहे रमेश दिवाकर की कोरोना से हुई मौत पर उनके घर जाकर परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद कही। उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तैयारी कर चुकी है अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं आयेगी। कोरोना की दूसरी लहर में ऐसी स्थिति निर्मित हो गई थी सभी लोग भौचक्के रह गए थे, मगर योगी आदित्यनाथ ने परिश्रम की पराकाष्ठा करके रात दिन दौरा कर फिर से कोरोना को नियंत्रित किया अब तीसरी लहर के लिए उनकी पूरी तैयारी है।

सपा द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख के चुनाव को लेकर लगाए गए उत्पीड़न के आरोप पर उन्होने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता सज्जन है, संस्कारिक है व अनुशासित है ये कभी किसी का उत्पीड़न नहीं कर सकते। उन्होने कहा कि हमारे औरैया के जिलाध्यक्ष को ही देख लो कि वह कितने सज्जन व्यक्ति है। सपा के आरोप मिथ्या व उनकी खिसियाहट के प्रतीक है।

उन्होने कहा कि वह आज कोरोना से दिवंगत हुए पार्टी नेताओं/कार्यकर्ताओं के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त करने आए है। उन्होंने रमेश दिवाकर को लोकप्रिय विधायक बताते हुए कहा कि वह आज हमारे बीच नही है उनकी मौत से पार्टी व समाज को हानि हुई है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती है मगर पार्टी परिजनों के साथ खड़ी है और परिवार की हमेशा चिंता करेगी। इस मौके पर राज्यसभा सदस्य गीता शाक्य, जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा उनके साथ मौजूद रहे।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर 

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...