Breaking News

“योगी सरकार ने अखिलेश द्वारा लागू किए गए पोषण मिशन को खत्म कर दिया है”: जूही सिंह

यूपी में विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में अलग-अलग दलों के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने योगी सरकार पर निशाना साधा है.

जूही सिंह ने कहा कि योगी सरकार ने अखिलेश सरकार द्वारा लागू किए गए पोषण मिशन को खत्म कर दिया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में बच्चों को पोषक तत्व वाला भोजन दिया जाता था, लेकिन योगी सरकार में इसे बंद कर दिया गया. बता दें कि जूही सिंह बलरामपुर पहुंची थी.

जूही सिंह ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर भी निशाना साधा. जूही सिंह ने कहा कि स्मृति ईरानी झूठ बोलती है कि ग्लोबल हंगर इंडेक्स के पैरामीटर गलत है. जब पैरामीटर इनके पक्ष में होता है तो अच्छा है. अगर खराब है तो उसे गलत बता दिया जाता है.

 

About News Room lko

Check Also

सपा ने मेरठ के प्रत्याशी भानु प्रताप का टिकट काटा, नया प्रत्याशी वैश्य, दलित या मुस्लिम समाज का होगा!

समाजवादी पार्टी ने मेरठ से अपने प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह का टिकट काट दिया है। ...