प्रयागराज। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की कैबिनेट ने मंगलवार को हुई बैठक में कई बड़े फैसले लिए। प्रयागराज में आयोजित प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में मंत्री ओम प्रकाश राजभर शामिल नहीं हुए। बैठके के तुरंत बाद मुख्यमंत्री योगी ने घोषणा की कि यूपी सरकार प्रदेश में गंगा एक्सप्रेस-वे (Ganga Expressway) बनवायेगी। उन्होंने दावा किया कि 600 किमी का यह एक्सप्रेस-वे दुनिया का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे होगा।
प्रयागराज को पश्चिम यूपी से जोड़ेगा Ganga Expressway
मुख्यमंत्री ने इस कहा कि 600 किमी लंबे इस गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए 6,556 हेक्टेयर भूमि का इस्तेमाल होगा। जिसकी लागत करीब 36,000 करोड़ रुपये होगी। यह गंगा एक्सप्रेस-वे मेरठ,अमरोहा, बुलंदशहर, बदायूं, शाहजहांपुर, कन्नौज, उन्नाव, रायबरेली और प्रतापगढ़ से होता हुआ प्रयागराज को पश्चिम यूपी से जोड़ेगा।
फिल्म ‘URI’ को प्रदेश में जीएसटी फ्री
योगी कैबिनेट ने देशभक्ति से ओतप्रोत भारतीय सेना की ओर से 2015 में पाकिस्तान में की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म ‘URI’ को प्रदेश में जीएसटी फ्री करने का फैसला लिया है। गौरतलब होकि योगी सरकार का पूरा मंत्रिमंडल मंगलवार को प्रयागराज के दौरे पर था।
पूरे मंत्रिमंडल ने अक्षयवट और सरस्वती कूप के दर्शन
उत्तर प्रदेश की योगी कैबिनेट ने प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में कैबिनेट बैठक की। सीएम योगी के साथ संगम में स्नान के बाद पूरे मंत्रिमंडल के सदस्यों ने 450 साल के बाद खोले गए अक्षयवट और पवित्र सरस्वती कूप के दर्शन भी किये।