Breaking News

प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम की तैयारी का जायज़ा लेने योगी ने काशी पहुंचकर किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन

लखनऊ। योगी आदित्यनाथ काशी पहुँच कर विश्वनाथ धाम में विधिवत दर्शन पूजन ना करें, ऐसा हो नहीं सकता. वह प्रधानमन्त्री के कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में काशी आए थे. उन्होने समय निकाल कर काशी विश्वनाथ धाम में आराधना की. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 जुलाई को काशी यात्रा पर आ रहे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम की तैयारी का जायज़ा लेने योगी ने काशी पहुंचकर किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन

इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी पहुँच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होने डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में विकास योजनाओं के शिलान्यास एवं उद्घाटन तथा जनसभा कार्यक्रम स्थल के सम्बन्ध में निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

उन्होंने अर्दली बाजार स्थित एलटी कॉलेज, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेण्टर तथा डॉ संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम आदि स्थलों पर सांस्कृतिक दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए जाने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन पर प्रस्तावित अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम के उद्घाटन के दृष्टिगत स्थलीय निरीक्षण भी किया।

रिपोर्ट-डॉ दिलीप अग्निहोत्री

About reporter

Check Also

जिला अस्पताल में डॉक्टरों की लेटलतीफी से मरीज परेशान: पीलीभीत में घंटों लाइन में खड़े रहे लोग, ओपीडी में खाली पड़ी रहीं कुर्सियां 

पीलीभीत जिला अस्पताल में मंगलवार को मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा जब ...