- Published by- @MrAnshulGaurav
- Wednesday, July 06, 2022
लखनऊ। फतेहपुर गाँव में दस्त व उल्टी के मरीजों एवं पीने के गंदे पानी की सप्लाई की शिकायत मिलने पर नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह द्वारा आज अलीगंज वार्ड के फतेहपुर गांव में स्वच्छता एवं सफाई व्यवस्था, सीवर एवं पीने के पानी की सप्लाई का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय नगर आयुक्त महोदय के साथ डॉ० सुनील कुमार रावत नगर स्वास्थ्य अधिकारी, अम्बी बिष्ट जोनल अधिकारी, अशीष बाजपेयी जोनल सेनेटरी अधिकारी सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी एवं महाप्रबन्धक जलकल विभाग व उनकी टीम के सदस्य उपस्थित रहे।
दूषित जलापूर्ति की प्राप्त शिकायतों के दृष्टिगत नगर निगम की टीम द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण में ओवरहेड टैंक पर क्लोरीनेशन की उचित व्यवस्था पायी गयी, कल किये गए ओटी टेस्ट में सभी परिणाम धनात्मक पाए गए थे। इसके अतिरिक्त निरीक्षण में दो जल संयोजन जो नाली से गुजर रहे थे, उन्हें तत्काल काट कर बंद कर दिया गया था, तथा दो स्थानों पर पेय जल पाइप लाइन काट कर वाश करवाई गयी थी।
साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर पेयजल टैंक भी उपलब्ध करवा दिए गए थे।आज दिनांक 06-07-2022 को प्रातःकाल 12 स्थानों पर किये गये ओ0टी0 टेस्ट में से सभी 12 स्थानो पर ओ०टी० टेस्ट धनात्मक पाये गये हैं एवं उक्त क्षेत्र मे 10 पेयजल नमूने जीवाणु परीक्षण हेतु एवं 04 नमूने रासायनिक परीक्षाण हेतु राज्य स्वास्थ्य संस्थान, अलीगंज, लखनऊ को भी भेजे गये हैं, जिसके परिणाम आना अभी शेष हैं।
दस्त / उल्टी से पीड़ित परिवार के सदस्यों से उनकी शिकायत के बारे में नगर आयुक्त द्वारा स्वयं जानकारी ली गई। स्थानीय लोगों द्वारा विगत दिनों से प्राप्त हो रही दूषित जलापूर्ति की शिकायतों के संबंध में महाप्रबन्धक जलकल राम कैलाश द्वारा अवगत कराया कि जल सप्लाई की लाइनें काफी जर्जर होने के कारण कई जगह लीकेज की समस्या है तथा वहीं से पेय जल के साथ दूषित जल के मिश्रित होने की सम्भावना है, इस क्षेत्र के सभी पेयजल आपूर्ति की लाइनों की जांच करायी जा रही है तथा जहां भी लीकेज की संभावना है, उस स्थान पर जलापूर्ति पाईप को काटकर मरम्मत की जा रही है।
निरीक्षण के दौरान फतेहपुर गाँव में कतिपत भवनों में 50-60 बच्चे निवास करते हुये पाये गये, जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। नगर आयुक्त महोदय द्वारा जोनल अधिकारी श्रीमती अम्बी बिष्ट को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण क्षेत्र में जितने आवासीय भवनों का कार्मिशियल प्रयोग, पीजी हास्टल अथवा दुकानों इत्यादि के रूप में किया जा रहा है, उनको सूचीबद्ध कर व उनके गृहकर निर्धारण के सम्बन्ध में विस्तृत रिर्पोट तैयार कर आज शाम तक उनके समक्ष प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया।