भारत में अब से कुछ ही घंटों के इंतजार के बाद नई 2021 Honda Amaze फेसलिफ्ट को लॉन्च किया जाने वाला है। कंपनी ने अमेज फेसलिफ्ट के लिए इस महीने की शुरुआत में ही बुकिंग्स ओपन कर दी थी।
021 Honda Amaze को चार ट्रिम्स में पेश किया जाएगा, इनमें ई, एस, वी और वीएक्स शामिल होंगे। होंडा अमेज़ अपने मौजूदा मॉडल के समान ही इंजन ऑप्शंस के साथ मार्केट में लॉन्च की जाएगी।
एक 1.5-लीटर i-DTEC डीजल इंजन होगा। जो 99 bhp की पावर और 200 Nm का टार्क उत्पन्न करता है, इसके अलावा इन इंजनों के साथ ट्रांसमिशन विकल्पों के लिए एक मैनुअल गियरबॉक्स और एक सीवीटी के बीच एक ऑप्शन शामिल होगा।
कंपनी ने इसके डैशबोर्ड और स्टीयरिंग व्हील पर नए सिल्वर एक्सेंट देकर इसे कुछ दिलचस्प बनाने की कोशिश की है। वहीं कार के इंटीरियर में ब्लैक और बेज थीम रखी गई है, जो कि दिखने में काफी शानदार है और देखते ही आपको पसंद आ जाएगी।