Breaking News

गर्भवती महिलाओ को भूल से भी नहीं करना चाहिए इन चीजों का सेवन अथवा बच्चे को हो सकता है खतरा

हर माँ के लिए उसके बच्चे की देखभाल और केयरिंग बहुत जरुरी होती है और इसकी शुरुवात प्रेग्नेंट महिला के गर्भ से ही हो जाती है इसलिए हर महिला को ध्यान रखना चाहिए।

गर्भवती महिला के उसका खान पान बहुत अहम् होता है क्योकि इस समय महिला को संतुलित और पौष्टिक भोजन की ही जरुरत पड़ती है और गर्भवती महिला को इस समय ज्यादा कैलोरी की जरुरत होती है लेकिन कई बार खान पान पर ध्यान ना देने से कई तरह की बीमारिया हो जाती है जो बाद में बहुत तकलीफ देती है तो आइये जानते कुछ ऐसी चीजे जो गर्भवती महिला को बिलकुल नहीं खानी चाहिए।

1. गर्भावस्था के दौरान किसी भी तरह की मेडिसिन डॉ से सलाह लेकर ले कोई भी दर्द होने पर दर्द निवारक दवाइयों को ना ले इसे बहुत नुक्सान होता है और बच्चे का विकास रुक जाता है।

2. सारे फल खाये लेकिन फलों में पपीते के सेवन बिल्कुल ना करे पपीते की गर्मी अंदर गर्भ में नुक्सान कर देती है।
3. किसी भी तरह के खाने को अच्छे से पक्का कर खाये कच्चा खाना वायरस और बैक्टीरिया से भरपूर होता है जो बिमारी को घर कर लेता है।
4. फास्टफूड और मॉस मछली ना खाये डिब्बा बंद खाने को भी अवॉयड करे नहीं तो ये शरीर को कमजोर बना देते है।

5. गर्भवती महिला को किसी भी तरह का नशा और शराब और धूम्रपान का सेवन नहीं करना चाहिए कई बार इसके सेवन के महिलाओ में गर्भपात भी हो जाता है।
6. किसी भी तरह के कैफीन या चाय जैसी चीजे ना पिए ये चीजे पेट में गैस बना देती है जो की बच्चे को नुकसान पहुंचा सकती है।

About News Room lko

Check Also

गर्मियों में कैसे रखें सेहत का ख्याल, क्या करें-क्या नहीं? स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिए सुझाव

देश के ज्यादातर हिस्से इन दिनों भीषण गर्मी-लू की चपेट में हैं। भारत मौसम विज्ञान ...