सोशल मीडिया पर धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार थाना हाफिजगंज के गांव खाता निवासी अनस अंसारी द्वारा सोशल मीडिया पर लिखा गया, ‘बाबा की मौत मंडरा रही है।’ उसके बाद पर लिखा कि बच गया नहीं तो मारा जाता, जिसके बाद सोशल मीडिया का स्क्रीनशॉट लेकर हिंदू संगठन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधिकारियों से कार्यवाही की मांग की थी।
वन नेशन वन इलेक्शन सही, टाइमिंग और मंशा गलत : आशीष तिवारी
इसके बाद इंस्पेक्टर हाफिजगंज चेतराम वर्मा ने बताया कि घटना की रिपोर्ट चौकी इंचार्ज नवीन कुमार की तरफ से अनस अंसारी पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। जिसमें मुख्यमंत्री को धमकी नहीं दी गई थी। इंस्पेक्टर चेतराम वर्मा ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ने बताया धीरेंद्र शास्त्री को धमकी दी थी।