Breaking News

लखनऊ के रूबल जैन ने साबित किया, उम्र किसी पहचान की मोहताज नहीं…

कहते हैं इंसान का टैलेंट किसी परिचय का मोहताज नहीं होता है। जब व्यक्ति में कुछ कर दिखाने का जूनून और अपने लक्ष्य को पाने की चाह प्रबल हो जाती है तो विपरीत परिस्थितियों में वह अपनी मंजिल तक पहुँच जाता है। लखनऊ के रूबल जैन भी कुछ ऐसा ही माद्दा अपने अंदर रखते हैं, जिसके परिणाम स्वरुप वो अपनी उम्र से ज्यादा फिल्मों में बड़े कलाकारों के साथ काम कर चुके हैं।

डांसिंग, मॉडलिंग और फिर अभिनय में जलवा बिखेर रहे रूबल ने जॉली एलएलबी-2 से फ़िल्मी दुनिया में पदार्पण किया। इसके बाद रेड, भाग्य ना जाने कोई, मुल्क, जबरिया जोड़ी, आर्टिकल 15, बबलू बैचलर, सहर, रंगबाज़ और हुरदंग में काम कर चुके रूबल ने अपनी एक्टिंग से अक्षय, अजय देवगन, तापसी पन्नू, परिणीति चोपड़ा, सिद्धार्थ मल्होत्रा, आयुष्मान खुराना और पंकज कपूर जैसे बड़े कलाकारों को प्रभावित किया। फ़िल्मी दुनिया में आज रूबल का नन्हे कलाकारों में खासा नाम है। रूबल अबतक 450 से डांस स्टेज शोज़ कर चुके हैं और लखनऊ ज़ू , CTCS फैमिली, मीरिश फैशन हाउस , जनशरनम इंडिया, संस्कार श्री विनायक ट्रस्ट के ब्रैंड एम्बेसडर हैं।

बड़े परदे पर काम करने के साथ-साथ रूबल ने छोटे परदे पर भी खूब नाम कमाया है। इनमें सावधान इंडिया (स्टार भारत) व बस थोड़ा सा (दूरदर्शन) उनके प्रमुख सीरियल रहे हैं। इसके साथ ही रूबल ने इंटरनेशनल चिल्ड्रन फ़िल्म फेस्टिवल अवॉर्ड, नेपाल-भारत मैत्री सम्मेलन अवार्ड, राष्ट्रीय रत्न अवार्ड, यूनिवर्सल एक्सीलेंस अवार्ड, यंग अचीवर्स आवर्ड, लीडर्स ऑफ आगरा अवार्ड, उत्तर-प्रदेश बाल रत्न अवार्ड, धानी चुनरिया अवॉर्ड, कला रत्न सम्मान, नेता तुम्ही हो कल के समेत करीब आठ दर्जन अवॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लखनऊ समेत अपने माँ-बाप का नाम रोशन किया।

इस नन्हें कलाकार की इतनी सारी अच्छाइयों के बीच एक अच्छी खूबी यह भी है कि छोटी सी उम्र में बड़ा दिल रखते हुए रूबल गरीब बच्च्चों के लिए कुछ ऐसा करना चाहते हैं, जिससे गरीब बच्चों में छिपे हुनर को निकालकर दुनियाभर के सामने रख सकें।

About Samar Saleel

Check Also

फिर दिखा किंग खान का खास अंदाज, केकेआर के खिलाड़ी सुनील नरेन के साथ बिताया कीमती वक्त

कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान हर तरह से अपनी टीम के खिलाड़ियों के ...