Breaking News

वंदे भारत मिशन के तहत 235 भारतीयों को लेकर Air India का विशेष विमान सिंगापुर से पहुंचा दिल्ली

दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आज का नजारा एकदम अलग सा है. मोदी सरकार के वंदे भारत मिशन के तहत 235 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का विशेष विमान सिंगापुर से दिल्ली पहुंचा. 21 मार्च के बाद पहली बार कोई प्लेन यात्रियों को लेकर आया है.

एयरपोर्ट के बाहर इस बार रिश्तेदार या टैक्सियों के ड्राइवर नहीं थे बल्कि एयरपोर्ट के भीतर इमिग्रेशन से पहले और इमिग्रेशन के बाद PPE किट पहने और मास्क लगाए डॉक्टर और दूसरे स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे. इन्होंने बारी-बारी से सभी यात्रियों की हेल्थ स्क्रीनिंग की और कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया.

इसके बाद इन यात्रियों को संबंधित राज्य सरकारों की तरफ से भेजे गए बसों में क्वारंटीन के लिए रवाना कर दिया गया.

मोदी सरकार ने 64 विमानों से अलग-अलग देशों से करीब पंद्रह हजार लोगों की स्वदेश वापसी की तैयारी की है. आज दिल्ली में 235 लोग आए. जबकि केरल, तमिलनाडु और जम्मू-कश्मीर मिलाकर कुल 1076 लोग अलग-अलग देश से आए हैं.

इन सभी को दो हफ्ते के लिए सरकार द्वारा चुने गए कुछ होटल या तैयार किये गए विशेष क्वारंटीन सेंटर में पैसे जमा करके रहना होगा.

About Aditya Jaiswal

Check Also

सीएम सिद्धारमैया ने नेहा हिरेमथ के पिता से की बात, कहा- मुझे माफ करना, आपके साथ खड़ा हूं

कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ की हत्या के बाद मंगलवार को मंत्री एचके पाटिल नेहा के ...