दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आज का नजारा एकदम अलग सा है. मोदी सरकार के वंदे भारत मिशन के तहत 235 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का विशेष विमान सिंगापुर से दिल्ली पहुंचा. 21 मार्च के बाद पहली बार कोई प्लेन यात्रियों को लेकर आया है.
एयरपोर्ट के बाहर इस बार रिश्तेदार या टैक्सियों के ड्राइवर नहीं थे बल्कि एयरपोर्ट के भीतर इमिग्रेशन से पहले और इमिग्रेशन के बाद PPE किट पहने और मास्क लगाए डॉक्टर और दूसरे स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे. इन्होंने बारी-बारी से सभी यात्रियों की हेल्थ स्क्रीनिंग की और कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया.
Air India’s first flight that took off from Singapore has landed in Delhi, under #VandeBharatMission. pic.twitter.com/k4cV8ggYOC
— ANI (@ANI) May 8, 2020
इसके बाद इन यात्रियों को संबंधित राज्य सरकारों की तरफ से भेजे गए बसों में क्वारंटीन के लिए रवाना कर दिया गया.
मोदी सरकार ने 64 विमानों से अलग-अलग देशों से करीब पंद्रह हजार लोगों की स्वदेश वापसी की तैयारी की है. आज दिल्ली में 235 लोग आए. जबकि केरल, तमिलनाडु और जम्मू-कश्मीर मिलाकर कुल 1076 लोग अलग-अलग देश से आए हैं.
इन सभी को दो हफ्ते के लिए सरकार द्वारा चुने गए कुछ होटल या तैयार किये गए विशेष क्वारंटीन सेंटर में पैसे जमा करके रहना होगा.