Breaking News

एक वोट से ही है आपका भविष्य: डॉ. सरिता मौर्या

चन्दौली। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को पं. रामधार जे तिवारी कॉलेज आफ पॉलिटेक्निक चन्दौली में प्रमुख समाज सेविका डॉ सरिता मौर्य के द्वारा कॉलेज के बच्चों को सरल भाषा में समझाते हुए बताया कि हर एक वोट से शुरू होता है।

मतदान का सफर, आपका एक वोट ही आपका भविष्य तय करता है। और इस अवसर को खोयें नहीं। आपके ही कंधों पर भारत का भविष्य टिका है, इसलिए आप मतदान के समय अपने अगल-बगल व खुद को समय से पहुंचकर मतदान करें। इस दौरान कालेज के व्यवस्थापक आनंद आर तिवारी, प्राचार्य डीके श्रीवास्तव, प्राचार्य जीसी तिवारी, प्रदीप तिवारी, नदीस तिवारी, आईटीआई कालेज के प्राचार्य, त्रिभुवन मौर्य उपस्थिति रहे।

रिपोर्ट-अमित कुशवाहा

About reporter

Check Also

उद्धव ठाकरे का कांग्रेस और एनसीपी शरद पवार गुट से हाथ मिलाना है उनका आत्मघाती कदम- डॉ दिनेश शर्मा

• पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के कारण भाजपा कार्यकर्ता कहा जाता है सुपर वारियर ...