Breaking News

विकासपुरी फ्लाईओवर पर युवकों ने फोड़े रंगीन बम, पांच दबोचे; मामला दर्ज

दिल्ली के पश्चिमी जिला पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि इन कारों में करीब 20-25 युवक थे। जो पीरागढ़ी की ओर जाने वाले विकासपुरी फ्लाईओवर पर हुड़दंग मचा रहे थे।

विकासपुरी फ्लाईओवर पर युवकों ने फोड़े रंगीन बम

इन युवकों ने सड़क पर रंगीन बम फोड़े और जिग-जैग तरीके से गाड़ी चलाई। दिल्ली में सीआरपीसी की धारा 144 लागू है। इन लोगों पर आईपीसी की धारा 279 और 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

👉इस बार सांसद रवि किशन ने ली चुटकी, कहा- विधायक जी! लागतआ की आजकल बादाम खात बाड़अ

अपराधियों और उनके वाहनों की पहचान कर ली गई है। इन युवकों को तिलक नगर से पकड़ है। डीसीपी पश्चिम विचित्र वीर ने इस की जानकारी दी।

About News Desk (P)

Check Also

सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई, 12 करोड़ आंकी गई कीमत

Lucknow। मंडलायुक्त और नगर निगम लखनऊ के नगर आयुक्त गौरव कुमार (Municipal Commissioner Gaurav Kumar) ...