Breaking News

Dalmau : कौशल मेले में युवाओं ने सीखा सफलता के मंत्र

रायबरेली। डलमऊ Dalmau के चौदह मील में शनिवार को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत कौशल मेले का आयोजन किया गया। मेले के दौरान युवाओं को प्रमाण पत्र व पुरस्कार भी वितरित किये गये।

Dalmau : कम्पनियां स्वतः जॉब के लिए करेंगी आमंत्रित

डलमऊ Dalmau के चौदह मील में मेले में युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए उनके कौशल को बढ़ावा देने पर विचार विमर्श किया गया। केंद्र संचालक ने बताया कि इस योजना द्वारा युवा प्रशिक्षण लेकर प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकतें है और देश में कहीं भी वह प्राइवेट या सरकारी सेक्टर में जॉब की तलाश कर सकता है। युवक सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण करा लें ताकि कम्पनियां स्वतः ही जॉब के लिए आपको आमंत्रित कर सके। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संदीप चौधरी पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने युवाओं को उनके कौशल विकास हेतु जानकारी दी।

भाजपा नेता जेपी सिंह ने कहा कि कौशल विकास योजना के तहत युवाओं में तकनीकी का प्रादुर्भाव होगा और वह आगे बढ़ सकेंगे। उन्होंने युवाओं से बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने को भी कहा।
इस अवसर पर रमेश चौधरी, बृजेंद्र मौर्य, आशीष सिंह, संजना तिवारी, रोहित शर्मा, सत्यव्रत सिंह आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – दुर्गेश मिश्रा

ये भी पढ़ें – Sonam Kapoor और आनंद अहूजा की मुंबई में होगी शादी, जाने…

About Samar Saleel

Check Also

सीएम योगी का रोड शो शुरू, झलक पाने को बेताब दिखे लोग, कड़े सुरक्षा इंतजाम

 मेरठ:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज मेरठ शहर में रोड शो आयोजित किया जा रहा ...