Breaking News

Youth parliament : ‘सशक्त आवाज़ें, सशक्त भविष्य’, केंद्रीय बजट पर विद्यार्थियों ने किया विमर्श

लखनऊ। प्रबंधन विभाग, फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज़ (Faculty of Management Studies), लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) द्वारा 11 फरवरी को यूथ पार्लियामेंट (Youth parliament) का आयोजन किया गया। यूथ पार्लियामेंट में विद्यार्थियों को एक प्रभावी मंच प्रदान किया गया, जहां उन्होंने केंद्रीय बजट पर गहन विमर्श किया। इस अनूठी पहल के माध्यम से प्रबंधन के छात्रों को राष्ट्र निर्माण से जुड़ी अपनी सोच व्यक्त करने का अवसर मिला।
यूथ पार्लियामेंट में प्रतिभागियों ने विभिन्न मंत्रियों की भूमिका निभाते हुए एक संसदीय सत्र का सजीव अनुकरण किया, जिसमें उन्होंने प्रमुख बजट आवंटनों और उनकी संभावित प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की। इस इंटरैक्टिव कार्यक्रम ने छात्रों की  आलोचनात्मक सोच, निर्णय लेने और सार्वजनिक वक्तृत्व कौशल विकसित करने में मदद की, जिससे वे भविष्य में नेतृत्व की भूमिकाओं के लिए तैयार हो सकें।

यूथ पार्लियामेंट में आयुष कुमार जायसवाल (MBA सेमेस्टर II) – रक्षा मंत्रालय, गरिमा मिश्रा (MBA सेमेस्टर IV) – वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, सचिन पोरवाल (MBA सेमेस्टर IV) – कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, रिया गोयल (MBA सेमेस्टर IV) – स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, अनुपमा यादव (MBA सेमेस्टर II) – शिक्षा मंत्रालय, आनंद मौर्य (MBA सेमेस्टर II) – वित्त मंत्रालय, आयुषी निगम (MBA सेमेस्टर II) – सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, अखंड प्रताप सिंह (MBA सेमेस्टर IV) – सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, प्रीति (MBA सेमेस्टर II) – गृह मंत्रालय, तेजस्वी मिश्रा (MBA सेमेस्टर II) – कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, कार्तिकेय कुशवाहा (MBA सेमेस्टर IV) – रेलवे मंत्रालय एवं शिरीन शाह ने लोकसभा अध्यक्ष की भूमिका निभाई।

प्रयागराज महाकुंभ 2025: माघ पूर्णिमा स्नान पर लागू होगा विशेष यातायात प्रबंध

प्रो संगीता साहू, अध्यक्ष एवं डीन, फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज़, लखनऊ विश्वविद्यालय ने इस पहल की सराहना करते हुए छात्रों को ऐसे सिमुलेशन कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यूथ पार्लियामेंट केवल एक शैक्षणिक अभ्यास नहीं है; यह छात्रों को वास्तविक मुद्दों से जुड़ने और आलोचनात्मक सोच विकसित करने का एक मंच प्रदान करता है।

About reporter

Check Also

यूपी में बढ़ेगा जमीनों का सर्किल रेट, किसानों को मिलेगा बेहतर लाभ; 37 जिलों में पुनरीक्षण प्रक्रिया पूरी

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश में जमीनों के पुनरीक्षण का काम तेजी से चल रहा है। 15 ...