Breaking News

नेशनल चित्रकला प्रतियोगिता में CMS छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल गोमती नगर प्रथम कैम्पस की प्रतिभाशाली छात्राओं ने नेशनल चित्रकला प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। ‘टाइगर-माई फ्रेण्ड’ थीम पर आयोजित इस अखिल भारतीय प्रतियोगिता में कक्षा-2 की छात्रा व्योमी सिंह ने ऑल इण्डिया पाँचवी रैंक अर्जित की है जबकि रितिका शुक्ला ने 10वीं, फबीहा खान ने 11वीं, फतीहा खान ने 12वीं एवं पर्णिका श्रीवास्तव ने 17वीं रैंक अर्जित कर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परचम लहराया है।

सेलिब्रिटी आरती खुराना फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री के chat show SpeakUp का हिस्सा बनेंगी

नेशनल चित्रकला प्रतियोगिता में CMS छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन

प्रतियोगिता का आयोजन द हेरिटेज फाउण्डेशन ऑफ आर्ट एण्ड कल्चर के तत्वावधान में किया गया। प्रतियोगिता में देश भर के 140 से अधिक विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया, जिसमें सीएमएस (CMS) गोमती नगर प्रथम कैम्पस के इन प्रतिभाशाली छात्राओं ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर अपनी योग्यता सिद्ध की है।

यह प्रतियोगिता छात्रों की रचनात्मक प्रतिभा का विकास करने, उनमें आत्मविश्वास का संचार करने एवं उनके ज्ञान को परखने के उद्देश्य से आयाजित की गई।

Prayagraj Maha Kumbh : श्रद्धालुओं की अथाह भीड़ के चलते स्थानीय लोग हाउस अरेस्ट, आवश्यक वस्तुओं की व्यापक कमीं

प्रतियोगिता के आयोजकों ने सीएमएस छात्राओं की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सीएमएस प्रबन्धक प्रो गीता गांधी किंगडन ने इन प्रतिभाशाली छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय के शिक्षकों व प्रधानाचार्या के प्रति आभार व्यक्त किया है।

सीएमएस सदैव ही विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारने के साथ ही जीवन में आगे ही आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित करता रहता है।

About reporter

Check Also

ढाका:बांग्लादेश और भारत के बीच तनाव के बीच जल्द होगी पहली उच्च स्तरीय बैठक

बांग्लादेश और भारत में चल रहे तनाव के बीच पहली उच्च स्तरीय बैठक होने की ...