ऋतिक रोशन एक विवाद को लेकर चर्चा में है जिसका संबंध महाकाल शब्द के साथ है। दरअसल उन्होने Zomato का विज्ञापन किया था ऐड में एक्टर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर का जिक्र करते नजर आए थे। इसके बाद बड़ा विवाद खड़ा होता नजर आया। इस ऐड पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप लगने लगे।
इस विज्ञापन की बात करें तो ये हाल ही में ऑन-एयर हुआ था और इसमें ऋतिक को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “थाली खाने का मन था, महाकाल से मंगा लिया।”उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के पुजारियों ने कंपनी से माफी मांगने के लिए कहा और मंदिर समिति ने कंपनी के बायकॉट की मांग तक कर डाली।
विज्ञापन में ऋतिक के संवाद पर नाराज़ होकर, नेटिज़न्स के एक वर्ग ने जोमैटो के खिलाफ बहिष्कार का आह्वान किया, जबकि हिंदू जनजागृति समिति ने एक ट्वीट में गुरुग्राम स्थित कंपनी की खिंचाई की।
ऐड को लेकर बढ़ते इस विवाद को देखते हुए अब खुद फूट डिलीवरी कंपनी ‘जोमाटो’ ने इस ऐड और इसे लेकर चल रहे पूरे विवाद पर सफाई दी है और बयान देते हुए माफी भी मांगी है।