Breaking News

अमेरिकी कांग्रेस पार्टी ने मानवीय सहायता व सुरक्षा के लिए आपातकालीन सीमा सहायता बिल को दी मंजूरी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दक्षिण-पश्चिम सीमा पर मानवीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए 31 हजार 733 करोड़ रु के बिल पर हस्ताक्षर कर दिया है.अमेरिकी कांग्रेस पार्टी ने पिछले सप्ताह ही सीमा सहायता के लिए बिल को मंजूरी दी थी.व्हाइट हाउस ने सोमवार को बोला कि देश के दक्षिण-पश्चिम सीमा पर प्रवासी संकट से निपटने, मानवीय सहायता  सुरक्षा के लिए आपातकालीन सीमा सहायता बिल को मंजूरी दे दी गई है.बीते दिनों मैक्सिको से अमेरिका जा रहे ऑस्कर अलबर्टो मार्टिनेज रामिरेज अपनी बेटी वालेरिया के साथ रियो ग्रांड नदी पार करते समय डूब गए. अलबर्टो 23 महीने की बेटी को अपनी टी-शर्ट में फंसाकर नदी पार कर रहे थे. अलबर्टो  उनकी बेटी की नदी किनारे डूबे हुई तस्वीर को देख पूरी संसार भावुक हो गई थी.

अब तक32,182 माइग्रेंट्स की मृत्यु हुई

इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ माइग्रेशन के मुताबिक, जनवरी 2014 से लेकर 27 जून 2019 तक 32,182 माइग्रेंट्स की मृत्यु हुई. जबकि, इसी दौरान अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर 2,075 लोग मरे. वहीं,अमेरिका के कस्टम एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन के आंकड़ों के मुताबिक, 2000 में जहां 16 लाख से ज्यादा लोगों को सीमा में घुसते हुए पकड़ा गया था, वहीं 2018 में चार लाख लोगों को पकड़ा गया. लेकिन, इस वर्ष मई तक अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर छह लाख लोगों को सीमा पार करते हुए पकड़ा जा चुका है.

 

About News Room lko

Check Also

जलवायु वित्त के प्रस्ताव पर नागरिक समाज की नाराजगी, कहा- बुरी डील होने से अच्छा, कोई समझौता ही न हो

बाकू में आयोजित हो रहे जलवायु सम्मेलन के दौरान नागरिक समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। ...