जम्मू-कश्मीर से नरेन्द्र मोदी सरकार ने धारा 370 को खत्म कर दिया है. जम्मू और कश्मीर को अनुच्छेद 370 के तहत मिलने वाले विशेष प्रदेश का मिलने वाला दर्जा अब वापस ले लिया गया है. केन्द्र सरकार के इस निर्णय का जहां देश में कई लोग दिल खोलकर स्वागत कर रहे हैं वहीं पाकिस्तानी एक्ट्रेसेज सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रही हैं. दोनों एक्ट्रेस एक के बाद एक ट्वीट कर भारत सरकार पर अपनी नाराजगी जाहिर की. शाहरुख खान की फिल्म रईस में अपोजिट भूमिका करने वाली माहिरा खान ने अपनी चिंता जाहीर करते हुए ट्वीट किया-‘जिस पर हम चर्चा नहीं करना चाहते हैं, उस पर हमें बहुत ही सरलता से चुपचाप कर दिया गया है. ये रेत पर लकीर खींचने की तरह है…जन्नत जल रही है व हम चुप्पी से आंसू बहा रहे हैं.’
वहीं बिग बॉस से सुर्खियों में आईं वीना मलिक ने भी हिंदुस्तान सरकार पर अपनी भड़ास निकाली है. वीना ने ट्वीट किया- शर्म है…!!! हिंदुस्तान कैसे धारा 370 को रद्द कर सकता है.कश्मीर अभी भी एक विवादित क्षेत्र है !!!. इसके साथ ही वीना ने अपने ट्वीट में लिखा- एक मिलियन सैनिक बलों के साथ की ताकत के साथ कश्मीर को कर्फ्यू जैसी स्थिति में डाल दिया गया. व इससे साफ तौर जाहिर होता है कि Article 370 को जबरदस्ती हटाया जा रहा है. ऐसे में यूनाईटेड नेशन की किरदार को याद किया जाना चाहिए.इससे पहले वीना ने कश्मीर में इंडियन आर्मी को लेकर भी एक ट्विटर हैंडल से लिखा है था जिसको लेकर उनको बहुत ज्यादा ट्रोल होना पड़ा.वीना ने बोला था-‘भारतीय सेना ऐसे अत्याचारों का सहारा लेकर कश्मीरियों को उनके आत्मनिर्णय के