Breaking News

केदारनाथ और हेमकुंड रोपवे प्रोजेक्ट को मंजूरी, सीएम धामी ने जताया पीएम मोदी का आभार

देहरादून:  उत्तराखंड दौरे से ठीक एक दिन पहले मोदी कैबिनेट ने उत्तराखंड को केदारनाथ रोपवे और हेमकुंड साहिब रोपवे का तोहफा दिया है। दोनों प्रोजेक्ट को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिलने पर सीएम धामी ने पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जाताया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट लिखते हुए लिखा कि ‘बधाई हो उत्तराखण्ड ! पीएम मोदी क का पर्वतमाला परियोजना के तहत ₹4,081.28 करोड़ की धनराशि से सोनप्रयाग से केदारनाथ (12.9 किमी) और ₹2,730.13 करोड़ की धनराशि से गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब तक (12.4 किमी) रोपवे परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान करने के लिए समस्त प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक आभार।

यह परियोजनाएं तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगी, जिससे यात्रा आसान और सुगम होगी। इससे यात्रा में लगने वाला समय भी बहुत कम होगा जिससे तीर्थयात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।’

About News Desk (P)

Check Also

Lucknow University: पूर्व छात्र व्याख्यान श्रृंखला के उन्नीसवें आयोजन में डॉ वेद श्रीवास्तव ने दी एआई द्वारा पेप्टाइड-आधारित दवाओं के में बदलाव की जानकारी

लखनऊ।  लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पूर्व छात्र व्याख्यान श्रृंखला (Alumni Lecture Series) के क्रम में ...