
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने फैसले से पूरी दुनिया को चौंकाते रहते हैं। इस बार फिर उन्होंने अपने फैसले से पूरी दुनिया को चौंका दिया है। ट्रंप ने मंगलवार को अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए जहां पारस्परिक टैरिफ से लेकर अमेरिका में गोल्डन एज की वापसी जैसे मामलों पर चर्चा की, वहीं इसी दौरान उन्होंने एक 13 साल के बच्चे डीजे डेनियल को अमेरिका के सीक्रेट सर्विस का एजेंट बनाए जाने का घोषणा कर दी है।
ट्रंप की बड़ी घोषणा
ट्रंप ने सीक्रेट सर्विस के निदेशक शॉन करम से आधिकारिक तौर पर डीजे डेनियल को सीक्रेट सर्विस एजेंट के रूप में नियुक्त करने के आदेश दिए हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने ने कहा, ‘आज रात डीजे हम आपको सबसे बड़ा सम्मान देने जा रहे हैं। मैंने अमेरिकी सीक्रेट सर्विस डायरेक्टर शॉन करन से कहा है कि आपको आधिकारिक तौर पर सीक्रेट एजेंट बनाएं।’ ट्रंप के इस ऐलान के बाद अमेरिकी कांग्रेस तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी और इस दौरान डीजे डेनियल भी कांग्रेस में मौजूद रहे। राष्ट्रपति ट्रंप ने उन्हें लेकर इतना बड़ा ऐलान किया और तुरंत बाद ही डेनियल को गोद में भी उठा लिया।
बम धमाके से फिर दहला पाकिस्तान, मोटरसाइकिल में IED विस्फोट, 5 लोगों की जान गई
कौन हैं डीजे डेनियल, जिसे ट्रंप ने बनाया सीक्रेट एजेंट
बता दें कि 13 साल के डीजे डेनियल कैंसर सर्वाइवर है। डेनियल को ब्रेन कैंसर है और साल 2018 में इस बारे में पता चला था। डॉक्टर्स ने कहा था कि वह सिर्फ पांच महीने तक ही जिंदा रह पाएंगे, हालांकि, डॉक्टर्स की उस बात को अब छह साल बीत चुके हैं लेकिन डीजे डेनियल अबतक बिल्कुल स्वस्थ हैं। ट्रंप ने उनके बारे में बताया कि डीजे हमेशा से ही पुलिस अधिकारी बनने का सपना देखते थे, लेकिन डॉक्टर ने कहा था कि उनके पास सिर्फ पांच महीने का ही समय है। इसके बावजूद लाख मुश्किलों से लड़कर आज डीजे सबके सामने खड़े हैं और अब सीक्रेट एजेंट बनेंगे।