Breaking News

कैंसर मुक्त भारत अभियान के साथ शुरू हुआ NSS विशेष शिविर

लखनऊ। खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की थीम के अन्तर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर के पहले दिवस (5 फरवरी 2025) की शुरुआत की गई। सर्वप्रथम राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष कैंप का उद्घाटन समारोह हुआ जिसमें लखनऊ विश्वविद्यालय के बायोकेमेस्ट्री विभाग के हेड प्रो सुधीर मेहरोत्रा, लखनऊ विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक एसोसिएट प्रो डॉ अमरेंद्र, स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन की संचालिका डॉ नीलू त्रिवेदी, केजीएमयू के डॉक्टर डॉ प्रज्ञा गुप्ता, डॉ मयंक मोहन उपस्थित रहे।

उदघाटन सत्र में दीप प्रज्ज्वलन NSS गीत तत्पश्चात प्राचार्य प्रो अंशु केडिया द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया गया। शिविर के प्रथम सत्र में सर्वप्रथम लखनऊ विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ अमरेंद्र ने छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व, उसके उद्देश्य कि NSS हम नहीं आप की भावना सिखाता है। उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष NSS डिजिटल साक्षरता मिशन को लेकर आगे चल रहा है।

आज के शिविर के प्रथम सत्र को वर्ल्ड कैंसर डे “Cancer Free India” को समर्पित किया गया था। इसी क्रम में प्रो सुधीर मेहरोत्रा ने कैंसर विषय पर अपने विचार रखे। उन्होंने बहुत ही सहज ढंग से छात्राओं को कैंसर के कारण उससे संबंधित भ्रम तथा उसके उपचार के संबंध में विस्तार से समझाया। उन्होंने कैंसर होने का कारण वर्तमान जीवन शैली, प्लास्टिक का बढ़ता उपयोग, खेतों में पड़ने वाले फर्टिलाइजर्स, पान,तंबाकू,सिगरेट आदि का उपयोग बताया उनका कहना था कैंसर ऐसी बीमारी है जो किसी को किसी भी अवस्था में हो सकती है, इसलिए आम लोगों को उसके प्रति जागरूक होना होगा और समय-समय पर डॉक्टर के पास जाकर अपनी जांच कराते रहना चाहिए क्योंकि समय पर जांच और इलाज ही कैंसर से मुक्ति का माध्यम बन सकता है।

उन्होंने बताया कि भारत में आज 86% लोग ऐसे हैं जो डॉक्टर के पास कैंसर होने के बाद बहुत ही देर से पहुंचते हैं। भारत में आज भी बायोप्सी को लेकर 80% लोगों के मध्य भ्रम है की बायोपसी करने से भी उन्हें कैंसर हो सकता है। समाज में कैंसर को लेकर जो भ्रांतियां हैं। हमें उनसे ऊपर उठना होगा और कैंसर के विरुद्ध अब इस लड़ाई में एकजुट होना होगा। तत्पश्चात स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन से आई डॉ नीलू त्रिवेदी और डॉ प्रज्ञा गुप्ता ने ब्रेस्ट कैंसर एवं सर्वाइकल कैंसर के प्रति छात्राओं को जागरूक किया और किस प्रकार से नियमित तौर पर किशोरियों को अपने ब्रेस्ट की जांच स्वयं ही करनी चाहिए और ब्रेस्ट कैंसर से बचा जा सकता है इसके विषय में खुलकर बताया।

इसी क्रम में डॉक्टर मयंक मोहन ने कैंसर से बचाव हेतु आदर्श जीवन शैली को अपनाने पर बल दिया तथा छात्राओं से पूरे सेशन के दौरान जो बातें बताई गई थी। उनसे संबंधित प्रश्न उत्तर भी किये छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समाधान भी किया। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में छात्राओं के मध्य कैंसर मुक्त भारत विषय पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने कैंसर विषय को थीम बनाकर बहुत ही सुंदर और रोचक रंगोलियो का निर्माण किया गया. कार्यक्रम के दूसरे सत्र में रंगोली के निर्णायक मंडल के रूप में के के सी डिग्री कॉलेज के रिटायर्ड प्रो डीके अवस्थी तथा एपी सेन डिग्री कॉलेज की समाजशास्त्र विभाग की प्रो कीर्ति गौड़ जी उपस्थिति रही।

आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने एस्पायरिंग इंजीनियर्स के लिए पेश किया “आकाश इनविक्टस” द अल्टीमेट जेईई प्रिपरेशन प्रोग्राम

रंगोली प्रतियोगिता में बी कॉम प्रथम वर्ष की कोमल चौरसिया एवं उनका ग्रुप प्रथम स्थान, प्राची और उनका ग्रुप बीए तृतीय वर्ष द्वितीय स्थान, अनुश्री और उनका ग्रुप बीए द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जितने बच्चों ने रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था और जो समूह प्रथम, द्वितीय,तृतीय स्थान पर आए सभी को सर्टिफिकेट और मेडल प्रदान किए गए। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो अंशु केडिया द्वारा सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। शिविर का समापन राष्ट्रगान और एनएसएस के लक्ष्य गीत के साथ हुआ। सप्त दिवसीय शिविर के कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्या प्रो अंशू केडिया के मार्गदर्शन में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों सुनीता यादव, डॉ अनामिका सिंह के निर्देशन में हुआ।

About reporter

Check Also

शहद में भिगोकर आंवला का सेवन है रामबाण, मिलते हैं अनेक स्वास्थ्य लाभ

आंवला सेहत के लिए अच्छा माना जाता है, इसमें विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते ...