IND vs ENG: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सभी टीमें तैयारियों में जुटी हैं। इसी क्रम में भारत और इंग्लैंड ICC टूर्नामेंट से पहले वनडे सीरीज में एक-दूसरे का सामना करने के लिए तैयार हैं। टीम इंडिया करीब 6 महीने बाद वनडे मैच खेलने उतरेगी। पिछले साल सितंबर में श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया की ये पहली वनडे सीरीज होगी। इस सीरीज में भारतीय टीम जीत हासिल कर बुलंद हौसले के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में शिरकत करना चाहेगी। हालांकि भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड की चुनौती से पार पाना आसान नहीं होगा क्योंकि तीनों मैचों में जसप्रीत बुमराह का खेलना लगभग नामुमकिन लग रहा है। ऐसे में टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी का सारा दारोमदार अर्शदीप सिंह और 15 महीने बाद वनडे में वापसी कर रहे मोहम्मद शमी के कंधों पर होगा।
भारत के सामने दूसरी बड़ी समस्या विकेटकीपर-बल्लेबाज को लेकर होगी। वनडे सीरीज के पहले मुकाबले से पहले भारतीय टीम 4 फरवरी को नागपुर प्रैक्टिस के लिए पहुंची तो विकेटकीपर ऋषभ पंत ने बल्लेबाजी ज्यादा की जबकि केएल राहुल ने विकेटकीपिंग में ज्यादा हाथ आजमाया। ऐसे में प्लेइंग इलेवन के लिए दोनों में से किसी एक को चुनने का फैसला काफी मुश्किल होगा। पंत के पास बल्लेबाजी से किसी भी समय मैच का पासा पलटने की काबिलियत है तो वही इस प्रारूप में राहुल ज्यादा भरोसेमंद बल्लेबाज है।
शहद में भिगोकर आंवला का सेवन है रामबाण, मिलते हैं अनेक स्वास्थ्य लाभ
दोनों विकेटकीपर ने जमकर की प्रैक्टिस
पंत और केएल ने प्रैक्टिस के दौरान जमकर पसीना बहाया। राहुल हालांकि इस दौरान ज्यादा मेहनत करते दिखे। उन्होंने बल्लेबाजी के साथ विकेटकीपिंग का अभ्यास भी किया। पंत का पूरा ध्यान बल्लेबाजी पर था। वह स्पिनरों के खिलाफ बड़े शॉट खेलने का अभ्यास कर रहे थे। हालांकि केएल के विकेटकीपिंग अभ्यास से लगा कि वह प्लेइंग इलेवन में जगह पाने के मजबूत दावेदार है। वैसे भी पंत वनडे में अब तक उस काबिलियत को नहीं दर्शा सके हैं, जिसके लिए वह जाने जाते हैं। ऐसे में केएल को मौका मिलने की ज्यादा संभावना नजर आ रही है। राहुल ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 452 रन बनाए थे और विकेटकीपिंग भी की थी। उस समय हालांकि पंत चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। वह कार दुर्घटना की चोट से उबर रहे थे। श्रीलंका के खिलाफ भारत की पिछली वनडे सीरीज में राहुल ने पहले दो मैचों में विकेटकीपिंग करने के साथ कुल 31 रन बनाए थे। पंत ने तीसरा मैच खेला था लेकिन केवल 6 रन ही बना सके थे।