Breaking News

गूगल असिस्टेंट ने एक बार फिर अपनी इस खासियत के चलते अमेजन व एप्पल सीरी को दी मात

डिजिटल असिस्टेंट्स के बीच जंग जहां तेज हो रही है. वहीं गूगल असिस्टेंट ने एक बार फिर अमेजन एलेक्सा को पीछे छोड़ दिया है  एप्पल सीरी स्मार्टफोन्स पर सवालों के ठीक जवाब देने में सबसे आगे है. शोध से जुड़ी वेंचर कैपिटल फर्म लूप वेंचर के सालाना सर्वे में बताया कि गूगल असिस्टेंट हर के सवाल को समझने में सफल रही  92.9 प्रतिशत बार ठीक जवाब दिया.

शोध दल ने प्रमुख डिजिटल असिस्टेंट्स – Google Assistant, Apple सीरी  एलेक्सा तीनों से 800-800 सवाल पूछे. गूगल असिस्टेंट 93 प्रतिशत ठीक जवाब देने में सफल रहा, जबकि सीरी 83 प्रतिशत  Amazon Alexa ने 80 प्रतिशत जवाब दिया. लूप वेंचर्स की रिपोर्ट में बोला गया कि जुलाई 2018 में गूगल असिस्टेंट ने 86 प्रतिशत  सीरी ने 79 प्रतिशत तथा एलेक्सा ने 61 प्रतिशत ठीक जवाब दिया था.

रिपोर्ट में बोला कि हमने Smart Phone  स्मार्ट स्पीकर्स की भिन्न-भिन्न जाँच की. हालांकि दोनों की प्रौद्योगिकी बिल्कुल एक है, लेकिन दोनों का इस्तेमाल भिन्न-भिन्न किया जाता है. साथ ही आगे रिपोर्ट में बताया गया कि कोर्टाना का परीक्षण नहीं किया, क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में कोर्टा्नना को लेकर रणनीति में परिवर्तन किया है.

About News Room lko

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...