Breaking News

एक्सप्रेस वे पर ट्रक में जा घुसी बस, 3 घायल चालक गंभीर

फ़िरोज़ाबाद। दिल्ली आनंद विहार से चली एसी बस मध्य रात्रि डेढ़ बजे एक्सप्रेस वे पर आगे चल रहे ट्रक में घने कोहरे के कारण जा घुसी। जिससे बस में सवार तीन यात्री गंभीर घायल हो गये। वहीँ चालक स्टेयरिंग के पास फंस गया। घायलों को 108 सेवा से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

चालक के साथ कई घायल

चालक की पैरों की हड्डी टूटने की आशंका जताई जा रही है। जिसके कारण उसे सीधे आगरा भेजा गया। लेकिन अभी शिनाख्त नहीं हो सकी। घायलों में दिल्ली के पालम निवासी 28 वर्षीय रेनू पत्नी श्याम बहादुर सिंह, 28 वर्षीय अब्दुल्ला अंसारी पुत्र आसिब अंसारी निवासी सांगीपुर प्रतापगढ़, 35 वर्षीय पुनीत कुमार पुत्र राम सिंह हैं। जिनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

घायल रेनू के साथ आये उनके भतीजे सनी ने बताया वे दिल्ली आनन्द विहार से बस में सवार होकर अपने पैतृक घर अमेठी जा रहे थे।

इस मामले में एसओ सिरसागंज ने पूरी जानकारी कठफोरी चौकी इंचार्ज एसआई सर्वेश कुमार से लेने की बात कही है। एसआई सर्वेश कुमार का कहना था नगला खंगर का मामला है।

नगला खंगर एसओ का कहना था सिरसागंज थाने का मामला है। बाद में बताया दोनों थाने का बॉर्डर पड़ता है।

About Samar Saleel

Check Also

अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, समलैंगिक संबंध बनाकर करते थे लूट, ऐसे बनाते थे शिकार

कोटद्वार:  एक एप की मदद से लोगों के साथ समलैंगिक संबंध बनाकर लूटपाट करने वाले ...