रवीना टंडन अभी हाल में ज़ायरा वसीम के निर्णय पर नाराजगी जाहिर कर सुर्खियों में थीं, लेकिन अब उन्होंने अपना पुराना ट्वीट डिलीट कर दिया है व नया ट्वीट कर ज़ायरा का सपोर्ट किया। रवीना ने अपने नए ट्वीट के साथ टाइम्स नाउ की एक वीडियो शेयर की। इस वीडियो में एक मौलवी ने ज़ायरा और कश्मीर की 8-9 वर्ष की किक-बॉक्सिंग चैंपियन तजामुल को लेकर बोला कि दोनों नौजवानों ने इस्लाम की सीमाओं से परे जाकर कश्मीरियों को शर्मिंदा करने का कार्य किया है। मौलवी ने ज़ायरा का सपोर्ट करने के लिए उसके परिवार के सदस्यों की आलोचना की है।
रवीना ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, अगर यह हकीकत है व ज़ायरा के इंडस्ट्री छोड़ने की वजह है तो मुझे उसके लिए दुख है। क्या उसे इतनी लंबी पोस्ट लिखने लिए विवश किया गया था। वह कई नौजवान लागों के लिए एक प्रेरणा थीं।
रवीना ने ट्वीट लिखा, यह देखने के बाद मैं यही चाहती हूं कि भगवान उसे हौसला दे व वह जिंदगी में आगे बढ़े। मुझे अब अपने पहले ट्वीट पर खेद है। शायद ज़ायरा को इस सबके लिए फोर्स किया गया। जो मेरे जैसे कई लोगों को स्वीकार्य नहीं है। अपने पहले ट्वीट को डिलीट कर रही हूं जो कि अब बहुत सख्त लग रहा है।
बता दें कि रवीना ने पहले ट्वीट में लिखा था कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि दो फिल्मों में कार्य किए लोग इंडस्ट्री के प्रति थैंकफुल नहीं है। जिन्होंने उन्हें इतना कुछ दिया। बस यही दुआ है कि वह आराम से यहां से बाहर निकल जाएं व अपनी पिछड़ी सोच अपने तक ही रखें।