Breaking News

जानिये शिखर धवन के बाद,अब जेसन रॉय बाहर हुए दुनिया कप के अगले दो मैचो से…

वेस्टइंडीज के विरूद्ध मुकाबले के दौरान चोटिल होकर मैदान से बाहर हुए इंग्लिश सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय दुनिया कप के अगले दो मैच से भी बाहर हो गए हैं. रॉय को कैरेबियाई टीम के विरूद्ध मुकाबले में मांसपेशियों में खिंचाव हुआ था.इस कारण बाहर हुए रॉय

जानकारी के मुताबिक यह समाचार इंग्लैंड के लिए किसी झटके से कम नहीं. इसका मतलब कि रॉय अब अफगानिस्तान  श्रीलंका के विरूद्ध होने वाले मुकाबलों में नजर नहीं आएंगे.इंग्लैंड के अगले दो दुनिया कप के मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे. रॉय के जाने के बाद जेम्स विंस का अंतिम-11 में चुने जाना तय माना जा रहा है. इसके अतिरिक्त अगले सप्ताह लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध होने वाले अहम मुकाबले में खेलने के लिए रॉय पर टीम मैनेजमेंट लगातार नजर रखेगा  उनकी चोट की लगातार जाँच होती रहेगी, ताकि वह ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध होने वाले मैच के लिए फिट हो सके.

इसी के साथ रॉय को फील्डिंग के दौरान गेंद के पीछे दौड़ लगाते समय मांसपेशियों में खिंचाव आया था. शनिवार को हुई एमआरआई में मालूम चला कि उनके बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लगी है. दुनिया कप से पहले भी रॉय चोट की वजह से क्रिकेट से दूर रहे थे. रॉय का बाहर होना इंग्लैंड के लिए बहुत बड़ा झटका है. रॉय इग्लैंड के लिए शानदार ओपनिंग कर रहे थे. दुनियाकप में रॉय ने बांग्लादेश के विरूद्ध 121 गेंदों में 153 रनों की शानदार पारी खेली थी. रॉय के चोटिल होने के कारण ओपनिंग के लिए जॉनी बेयरेस्टो का साथ देने के लिए जेम्स विंस को मौका दिया जाएगा.

About News Room lko

Check Also

अंपायर से बहस करना विराट कोहली को पड़ा महंगा, लगा भारी जुर्माना

रॉयल चलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बल्लेबाज विराट कोहली को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ ...