Breaking News

AKTU : विशेष व्याख्यान में उद्यमिता पर हुई चर्चा

लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) के प्रबंधन संकाय की ओर से कुलपति प्रो जेपी पांडेय के निर्देशन में उद्यमिता विकास-अवसर एवं चुनौतिया विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया।

उद्योगों की मांग के अनुसार तैयार करना होगा कोर्स

बतौर मुख्य वक्ता राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज आजमगढ़ के कुलसचिव डॉ अम्बरीश सिंह ने उद्यमिता विकास पर प्रकाश डाला। कहा कि वर्तमान दौर नवाचार और उद्यमिता का है। छात्रों को नौकरी करने की बजाय नौकरी देने वाला बनना होगा। इसके लिए उद्यमिता ही रास्ता है।

AKTU : विशेष व्याख्यान में उद्यमिता पर हुई चर्चा

केंद्र और राज्य सरकार उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए तमाम योजनाएं और वित्तीय सहायता दे रही है। कहा कि उद्यमिता में युवाओं को अपने परिवार के सहयोग की भी जरूरत पड़ती है। विशेष व्याख्यान का संयोजन एसो प्रोफेसर डॉ रवि शर्मा ने किया।

पहले चरण में कम वोटिंग ने बढ़ाई चिंता, अजित पवार बोले- बावजूद इसके मोदी को पीएम बनाना चाह रहे लोग

उन्होंने छात्रों को उद्यमिता की वर्तमान स्थिति, संभावनाओं आदि के बारे में बताया। इस मौके पर डॉ वर्षा शुक्ला, शेफाली सिंह, आरजू गुप्ता सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

About Samar Saleel

Check Also

सीएमएस में हॉबी क्लासेज से हो रहा छात्रों का सर्वांगीण विकास

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल अशर्फाबाद कैम्पस द्वारा आयोजित किये जा रहे समर कैम्प में विभिन्न ...