Breaking News

टीम इंडिया के कैप्टन भी दुनिया कप तक बेहतरीन टीम करने में लगे तैयार

वर्ल्ड क्रिकेट के सभी टीमें इस वक्त अगले वर्ष होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में लगी है. ऐसे में टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली भी दुनिया कप तक एक बेहतरीन टीम तैयार करने में लगे हैं. शुक्रवार को विराट कोहली ने ये बोला भी कि उनका अगला टारगेट टी20 वर्ल्ड कप ही है. विराट ने बोला कि इस एक वर्ष में हम तैयार कर लेंगे.

ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले टीम कॉम्बिनेशन पर है ध्यान- कोहली

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कोहली के हवाले से लिखा है, ‘यह जरूरी है कि हम अगले 12 महीनों का उपयोग करके आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए खुद को तैयार करें.’ कोहली का मानना है कि खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए प्रेरित हैं. भारतीय कैप्टन ने कहा, ‘जब खिलाड़ी वर्ल्ड कप के लिए चुन लिए जाएंगे तब वो बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे. वैसे हम ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले टीम कॉम्बिनेशन ठीक करना चाहते हैं. भारतीय टीम पहले टी-20 वर्ल्ड कप में चैम्पियन बनी थी. तब से टी-20 में परिवर्तन आया है.

कोहली  रवि शास्त्री पहले भी कह चुके है यही बात

इससे पहले भी विराट कोहली  टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री एक साक्षात्कार में यही बातें कह चुके हैं. विराट ने उस साक्षात्कार में बोला था कि दुनिया कप तक हम कई खिलाड़ियों को परखेंगे, हर खिलाड़ी को 3-4 मौके मिलेंगे. ऐसे में हमारा फोकस सिर्फ दुनिया कप से पहले एक बेहतरीन टीम तैयार करने पर लगा है.

गांगुली ने भी कोहली को आईसीसी के टूर्नामेंट पर ध्यान देने के लिए कहा

आपको बता दें कि कोहली के इस बयान से पहले बीसीसीआई के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली भी इस बात को कह चुके हैं कि कोहली अब आईसीसी के टूर्नामेंट पर ध्यान लगाएं. गांगुली ने गुरुवार को बोला था कि भारतीय टीम मैनेजमेंट को आईसीसी टूर्नामेंट जीतने पर ध्यान लगाना चाहिए. वे इसी मुद्दे पर कैप्टन विराट कोहली से बात करना चाहेंगे. गांगुली ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि कोहली इस बारे में गंभीरता से विचार करें. मैं जानता हूं कि टीम हर टूर्नामेंट नहीं जीत सकती है. इस दल में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. इन्हें मानसिक रूप से तैयार होने की जरूरत है.

आपको बता दें कि आईसीसी मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप अगले वर्ष 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक खेला जाएगा. उससे पहले 21 फरवरी से 8 मार्च तक महिला टी-20 वर्ल्ड कप होगा. दोनों टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में ही होंगे.

About Samar Saleel

Check Also

अनिकेत सनराइजर्स के लिए अर्धशतक लगाने वाले चौथे युवा बल्लेबाज, छक्के के मामले में भी बनाया रिकॉर्ड

आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 10वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और दिल्ली कैपिटल्स के ...