Breaking News

भारत व साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आज खेला जा रहा है रांची

भारत  साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा  आखिरी मैच आज रांची में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच के लिए हिंदुस्तान ने अपने टीम में कुछ परिवर्तन किए हैं. इस मुकाबले में टीम इंडिया के एक स्पिन गेंदबाज की एंट्री हुई है जो पहली बार अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने उतरा है. भारतीय टीम के लिए आज शाहबाज नदीम ने अपना टेस्ट डेब्यू किया है. 004 से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल रहे शाहबाज नदीम को 15 वर्ष बाद टेस्ट टीम में मौका मिला है. इससे पहले भी शाहबाज नदीम को टीम में चुना जा चुका है,मगर कभी डेब्यू करने का मौका नहीं मिला.

Image result for भारत व साउथ अफ्रीका

झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले शाहबाज नदीम अपने ही घर पर अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने उतरे हैं. इस मैच में वे आर अश्विन  रवींद्र जडेजा का साथ देंगे. 30 वर्ष से ज्यादा की आयु में शाहबाज नदीम ने टेस्ट डेब्यू किया है. घरेलू क्रिकेट खेलते हुए उन्हें 15 वर्ष हो गए हैं, लेकिन अब जाकर उनकी मेहनत रंग लाई है. इसमें उनका कुछ गुनाह नहीं है, क्योंकि बीते कुछ समय से अनिल कुंबले के बाद हरभजन सिंह  फिर रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय टीम के लिए बतौर स्पिनर अच्छा कार्य किया है. ऐसे में उनकी स्थान टीम में नहीं बन रही थी. स्पिन शाहबाज नदीम ने वर्ष 2004 से अब तक 110 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इनमें शाहबाज नदीम के नाम 424 विकेट हैं, जबकि लिस्ट ए क्रिकेट में नदीम ने 106 मैचों में 145 विकेट चटकाए हैं.

 

About Samar Saleel

Check Also

आईओए का बड़ा फैसला, ओलंपिक जाने वाले पहलवानों को देगा सहयोग, विनेश की मांग भी स्वीकारी

ओलंपिक जाने वाले देश के छह पहलवानों को सहायता देने पर भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ...