Breaking News

टोक्यो ओलंपिक: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु होगी उद्घाटन समारोह में महिला ध्वजवाहक

भारत आगामी टोक्यो ओलिंपिक में पहली बार दो ध्वजवाहक के साथ उतर सकता है जिसमें एक पुरुष और एक महिला होगी. भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु टोक्यो ओलंपिक में भारतीय दल के लिए ध्वजवाहक बन सकती हैं.

इसकी आधिकारिक घोषणा इस माह के अंत में होगी। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के सूत्रों के अनुसार रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधू के दो ध्वजवाहकों में से एक होने की संभावना है। पिछले ओलंपिक का पदक विजेता अगले में ध्वजवाहक रहे हैं।

रियो में सिंधू और पहलवान साक्षी मलिक ने पदक जीते थे। साक्षी इस बार क्वालिफाई नहीं कर पाई हैं। हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि पुरुषों में यह सम्मान किसे हासिल होगा। स्टार खिलाड़ियों में जवेलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा, टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल, पहलवान बजरंग पुनिया और मुक्केबाज अमित पंघाल शामिल हैं।

रियो ओलंपिक में रजत पदक विजेता खिलाड़ी टोक्यो ओलंपिक में भारतीय दल के लिए ध्वजवाहक बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं. मालूम हो कि ओलंपिक 23 जुलाई से शुरू हो रहे हैं.

About News Room lko

Check Also

IPL इतिहास में दूसरी बार होगा ऐसा कारनामा, मैदान पर उतरते ही बनेगा नया रिकॉर्ड

कुछ ही दिनों में IPL 2025 की शुरुआत होने वाली है। यह इस टूर्नामेंट का ...