Breaking News

तो टीम इंडिया के इस खिलाड़ी की वजह से संयास नहीं लेना चाहते धोनी

टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत को एम एस धोनी का उत्तराधिकारी बोला जाता है, बोला जाता है कि वो भारतीय टीम के भविष्य हैं लेकिन उनका प्रदर्शन देख ऐसा लगता तो नहीं वेस्टइंडीज के विरूद्ध ऋषभ पंत क्रीज पर आए तो उनके पास अच्छी पारी खेलने का मौका था मैच लो स्कोरिंग जरूर था लेकिन पंत अगर इस मैच को समाप्त करते तो अच्छा होता, लेकिन टीम इंडिया का ये विकेटकीपर पहली ही गेंद पर आउट हो गया पहली गेंद पर आउट होना कोई अपराध नहीं लेकिन जिस तरह का गैरजिम्मेदाराना शॉट खेल पंत आउट हुए वो किसी अपराध से कम भी नहीं

पहली गेंद पर आउट हुए पंत
ऋषभ पंत ने रोहित शर्मा के आउट होने के बाद कदम रखा पंत जैसे ही आए सुनील नरेन की गेंद पर आक्रामक शॉट खेला पंत ने गेंद को स्वीप किया  गेंद बाउंड्री लाइन पर खड़े साइमन कॉटरेल के हाथों में गई पंत ने पहली ही गेंद पर अच्छा वैसा ही जोखिम भरा शॉट खेला जैसे उन्होंने न्यूजीलैंड के विरूद्ध वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में खेला था

पंत के आउट होने के बाद ट्विटर पर फैंस ने उनके विरूद्ध मोर्चा सा खोल दिया एक फैन ने तो यहां तक कह दिया कि धोनी अबतक रिटायरमेंट ले चुके होते लेकिन पंत के ऐसे ही गैरजिम्मेदाराना रवैये की वजह से विराट कोहली ने धोनी को संन्यास लेने से रोका हुआ है

रिषभ पंतवैसे आपकी जानकारी के लिए बताते चलें पंत भले ही कितने आक्रामक बल्लेबाज हों लेकिन टी20 में उनकी आक्रामकता सिर्फ आईपीएल में ही दिखती है पंत ने पिछले 3 टी20 इंटरनेशनल मैचों में सिर्फ 4 रन बनाए हैं पंत का टी20 में महज 19 का औसत है  उनका हड़ताल रेट भी 120 से कम है साफ है पंत अगर जल्दी नहीं सुधरे तो टीम इंडिया से उनका पत्ता साफ होने में देर नहीं लगेगी 

About News Room lko

Check Also

टीएमयू के ब्रह्मोत्सव स्पोर्ट्स फेस्टिवल में वायु का जलवा

  मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में ब्रह्मोत्सव खेल महोत्सव में तीर्थंकर महावीर कॉलेज ऑफ नर्सिंग, ...