फिरोजाबाद। नगला करन सिंह से आगे कोटला रोड पर मंडी समिति स्थित सब्जी आढ़त पर आज रोजाना की तरह किसान सब्जियां व अन्य सामान लेने पहुंचे। इस तरह से भारत बंदी का यहां कोई असर नहीं दिखा। हालांकि रोजाना की अपेक्षा आज संख्या कुछ कम रही, लेकिन कस्बों व गांवों व आसपास से लोगो का सब्जी मंडी में आना लगा रहा।
इसके अलावा यहां एसएसपी अजय कुमार में निर्देशन में पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था रही। वहीं गेट के बाहर व अंदर पूरी मुस्तैदी के साथ पुलिस बल तैनात रहा। आढ़त अध्यक्ष नरेश पालीवाल ने बताया यहां भारत बंदी का कोई असर नहीं है पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच लोगो का खरीददारी को आना लगा हुआ है।
रिपोर्ट-फरमान बबलू