Breaking News

धारा 370 पर जहर उगल रहे कई अकाउंट बंद, पाकिस्तान ने ट्विटर से लगाई गुहार

कश्मीर मुद्दे पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी घेरे जाने से परेशान पाकिस्तान ने कई पाकिस्तानी अकाउंट निलंबित किए जाने के खिलाफ ट्विटर से संपर्क साधा है। ट्विटर ने कश्मीर मुद्दे पर गलत तथ्यों को फैलाने व भारत के खिलाफ ट्वीट करने के कारण करीब दौ सौ पाकिस्तानी अकाउंट निलंबित कर दिए हैं।

‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की बुधवार की रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में पाकिस्तान टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी (पीटीए) ने ट्विटर से संपर्क कर पाकिस्तानी यूजरों के अकाउंट के निलंबन का विरोध किया है और इस फैसले को पलटने की गुहार लगाई है।

पीटीए ने ट्वीट में कहा है कि ट्विटर का यह कदम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के खिलाफ है और ट्विटर के सामुदायिक दिशा-निर्देशों के खिलाफ है। एक अन्य ट्वीट में पीटीए ने जिनके खाते निलंबित किए गए हैं, उन पाकिस्तानी यूजर से कहा है कि वे उससे संपर्क करें और अपनी शिकायत दें।

About Aditya Jaiswal

Check Also

भारतीय राजदूत ने हज यात्रियों के लिए सुविधाओं का किया निरीक्षण

सऊदी अरब (Saudi Arabia) में भारतीय राजदूत डॉ सुहेल खान (Indian Ambassador Dr Suhail Khan) ...