इस्राइल की तरफ से लेबनान में हिजबुल्ला के लड़ाकों को निशाना बनाकर किए जा रहे हवाई हमलों को लेकर लेबनान के अधिकारियों का कहना है कि राहत प्रयासों के समन्वय के लिए बैठक के दौरान नबातिये पर इस्राइली हवाई हमले में इमारत को निशाना बनाया गया। वहीं एपी की रिपोर्ट के अनुसार, लेबनानी अधिकारी ने कहा कि दक्षिणी लेबनान के शहर नबातिये के मेयर इजरायली हमलों में मारे गए हैं।
Check Also
जेलेंस्की ने यूरोप की सुरक्षा को बताया गंभीर खतरा, कहा- रूस कर रहा हमले की तैयारी
अंतर्राष्ट्रीय डेस्क। यूक्रेन (Ukraine)के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने यूरोप (Europe) की सुरक्षा ...