Breaking News

नेपोटिज्म पर बोलीं करीना कपूर, स्टार किड्स की फिल्में देखने तो मत जाओ…

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर विवाद काफी गर्म है। इस बीच एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। करीना कपूर खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ट्विटर पर तो यह टॉप ट्रेंड में आ गया था। इस वीडियो में वे बरखा दत्त के सवाल का जवाब दे रही हैं। करीना कह रही हैं कि, ऑडियंस स्टार किड्स को बॉलीवुड स्टार बनाते हैं, उन्हें कोई और स्टार नहीं बनाता है। उन्होंने कहा कि, टनेपोटिज्म पर अंगुली उठाने वाले लोग इसके लिए ऑडियंस पर भी अंगुली उठाएं कि, नेपोटिस्टिक स्टार कौन बनाता है। आप जा रहे हों ना स्टार किड्स की फिल्में देखने तो मत जाओ। नो बडी हैज फोर्स्ड यू. सो आई डोंट अंडरस्टैंड इट।’ इस ओल्ड टॉपिक पर डिस्कशन करना बेकार है।

इस वीडियो पर नेपोटिज्म विरोधी ऑडियंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। कुछ लोगों ने गलत भाषा का भी प्रयोग किया। करीना के इस वायरल हो रहे वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोग उनसे सहमत हो रहे हैं तो कई लोगों ने बॉलीवुड में लॉबिंग की भी बात उठाई है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

सनी देओल की किसान फिल्म में ‘जवान’ की आत्मा, काश! गोपीचंद ने 12वीं में पढ़ाई न छोड़ी होती

सनी देओल की फिल्म हो, और मुंबई में भी उसका प्रेस शो न हो तो ...