Breaking News

पूर्व MLA सुषमा सिंह ने कहा संसार को अलविदा…

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की निर्माणकर्ता राजमाता विजयाराजे सिंधिया की छोटी बहन सुषमा सिंह का सोमवार देर रात देहांत हो गया वह 87 वर्ष की थीं  बहुत ज्यादासमय से कैंसर की बीमारी से जूझ रही थीं, जिसके कारण सोमवार की देर रात उन्होंने संसार को अलविदा कह दिया आज उनके महाराणा प्रताप नगर स्थित आवास से उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें शहर के लोगों के साथ ही बीजेपी के कई महान नेता भी शामिल हुएउनके देहांत पर राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, बीजेपी MLA यशोधरा राजे सिंधिया  उषा राजे सिंधिया ने फोन पर परिवारजन से शोक जाहिर किया हैउल्लेखनीय है कि सुषमा सिंह राजमाता विजयाराजे सिंधिया के कहने पर सियासत में आईं  जनता पार्टी के टिकट पर सन 1977 में शिवपुरी जिले की करैरा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ीं  12 हजार मतों से जीत दर्ज कर विधायक बनीं, जब महिलाएं सियासत में आने से कहीं न कहीं कतराती थीं उस वक़्त वह पॉलिटिक्स के रण में कूद चुकी थीं

सबसे विशेष बात यह थी कि सक्रिय पॉलिटिक्स में रही जरूर पर उनमे पद  परिवारवाद की लालसा कभी नहीं रही, उन्होंने अपने बेटों को सियासत में लाने के लिए भी कभी दबाव नहीं डाला इतना ही नहीं वे जनता पार्टी में प्रदेश उपाध्यक्ष, करैरा से विधायक, एएमआई शिशु मंदिर की प्राचार्य के पद पर भी रह चुकी है वे एक संगीतज्ञ  शिक्षाविद् के तौर पर भी खासी प्रसिद्ध हैं

About News Room lko

Check Also

शरद पवार ने स्वीकार की MVA की हार, बोले- हमें अभी काफी काम करने की जरूरत

मुंबई। एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन ...