हमारे शरीर के किसी भी अंग में कोई परिवर्तन या खराबी नजर आना कई बार किसी बीमारी की तरफ इशारा करते हैं। आप बीमारी के इशारा पैर से भी जान सकते हैं। इनके रंग या आकार में परिवर्तन हो या किसी तरह का सूजन नजर आना सभी हमें सचेत करते हैं कि हम किसी गंभीर बीमारी की चपेट में आने वाले हैं। आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि किस तरह पैरों के इशारा से बीमारी के बारे में पता करें।
* अगर आपके पैर में भी आए दिन ऐंठन की कठिनाई हो, तो ये आपके शरीर में किसी तरल पदार्थ की कमी की तरफ संकेत करते हैं। इसके अलावा, ये बेकार ब्लड सर्कुलेशन की तरफ भी इशारा करता है।
* अगर आपके पैरों का नाखून पीला नजर आ रहा है, तो इसकी वजह नेलपॉलिश नहीं, बल्कि बीमारी हो सकती है। नाखूनों पर पीला परत नजर आना या उनका मोटा होकर मुड़ना स्किन से जुड़ी बीमारी व कैंसर की तरफ संकेत करता है।
* एड़ियों में दर्द होना या आए दिन पैर का सुन्न हो जाना ये बताता है कि आप शायद डायबिटीज या कैलकेनियम के शिकार हैं। अगर ऐसा हो, तो चिकित्सक से तुरंत चेकअप कराएं। ये कई बार बेकार नर्वस सिस्टम की तरफ भी संकेत करता है।
* अगर आपके पैरों के पंजों में सूजन नजर आए, तो ये किडनी से जुड़ी समस्या या एनीमिया की तरफ इशारा करता है। इसके अलावा, पैरों में झनझनाहट बेकार ब्लड सर्कुलेशन वडायबिटीज के बारे में बताता है।
* सारे पैर में हमेशा दर्द रहना कैल्शियम, पोटेशियम व विटामिन्स की कमी के कारण होने कि सम्भावना है। साथ ही, कई बार ये गठिया व डायबिटीज की तरफ भी संकेत करता है।
* अंगूठे में सूजन ये बताता है कि आपके शरीर में शायद यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ गई है। ये अर्थराइटिस की समस्या के साथ ही इंफेक्शन की तरफ इशारा देता है।