प्रतापगढ़। प्रधानमंत्री जनकल्याण कारी योजना प्रचार प्रसार अभिय जुुटे मंडल अध्यक्ष रजनीश सिंह ने ग्राम मिस्रोली में पौधरोपण कर गांव वालों को वृक्ष के महत्व और उसकी उपयोगिता के बारे में समझाया। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित ग्राम वासियों को उनके जीवन में कम एक पौधा लगाने और उसकी सम्पूर्ण देखभाल करने की शपथ भी दिलाई।
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता एवं काशी प्रांत प्रभारी के.के. सिंह ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप ही प्रचार प्रसार अभियान से जुड़े लोगों ने गांव-गांव जाकर पौधरोपण का बीड़ा उठाया है, ताकि धरती मां को हरा भरा करने के यशस्वी प्रधानमंत्री के सपने को साकार किया जा सके।
श्री सिंह ने मंडल अध्यक्ष समेत इस कार्य से जुड़े लोगों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना से जुड़े अन्य पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से अपेक्षा है कि वो भी इस अभियान का हिस्सा बनकर वसुधंरा को हरा भरा बनाने में अपना योगदान दें।