सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर मार्केट लाल निशान के साथ खुला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 159.11 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 39442.52 के स्तर पर खुला. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 44.40 अंक यानी 0.38 प्रतिशत की गिरावट के बाद 11787.40 के स्तर पर खुला.
दिग्गज शेयरों की बात करें तो शुक्रवार को यूपीएल व एचसीएल टेक के स्टॉक्स हरे निशान के साथ खुले. वहीं, गिरावट वाले महान शेयरों की बात करें तो इनमें मारुति सुजुकी, इंडिगो, टीवीएस मोटर्स, टाटा मोटर्स, एशिन पेंट्स, सन फार्मा, इंफोसिस व टीसीएस के स्टॉक्स शामिल हैं.
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो शुक्रवार को सभी सेक्टर्स की आरंभ लाल निशान पर हुई. इनमें एनर्जी, मेटल, ऑटो, आईटी, इंफ्रा, एफएमसीजी व फार्मा शामिल हैं.
प्री ओपन के दौरान ये था शेयर बाजार का हाल
प्री ओपन के दौरान सेंसेक्स में 41.29 अंक यानी 0.10 प्रतिशत की बढ़त देखी गई थी, जिसके बाद सेंसेक्स 39642.92 के स्तर पर था. वहीं निफ्टी में 1.20 अंक यानी 0.01 प्रतिशतकी बढ़त हुई थी, जिसके बाद ये 11833 के स्तर पर था.
गुरुवार को हरे निशान पर खुला था बाजार
इससे पहले गुरुवार को शेयर मार्केट लाल निशान पर खुला था. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 81.12 अंक यानी 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 39031.62 के स्तर पर खुला था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 25 अंक यानी 0.21 प्रतिशत की गिरावट के बाद 11666.50 के स्तर पर खुला था.
गुरुवार को जबरदस्त तेजी से साथ बंद हुआ था बाजार
जेट एयरवेज के शेयर में आए जोरदार उछाल से दिनभर के कारोबार के बाद हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 488.89 अंक यानी 1.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39601.63 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 140.30 अंक यानी 1.20 प्रतिशत की बढ़त के बाद 11831.80 के स्तर पर बंद हुआ था.
डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट
शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 31 पैसे की गिरावट के साथ खुला. इससे पहले गुरुवार को रुपया 69.44 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था.